गोपालगंज: हथुआ अनुमंडल में रविवार को शराब के साथ करीब 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिसमें एक महिला भी शामिल है. हथुआ अनुमंडल में डीएम के नेतृत्व में आला अधिकारियों के साथ सभी प्रखंडों में एक साथ छापेमारी की गई. इस दौरान 55 लीटर शराब के साथ 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
डीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी
गोपालगंज के डीएम अरशद अजीज के नेतृत्व में हथुवा एसडीएम सहित सभी अनुमंडल के पदाधिकारियों के साथ सघन छापेमारी की गई. बता दें कि नए पदस्थापित डीएम अरशद अजीज ने कुछ ही दिनों पहले पूरी रात एसपी मनोज तिवारी के साथ जिले में सघन छापेमारी की थी.
कार्रवाई के दौरान डीएम भी रहे मौजूद
डीएम ने इस दौरान कहा कि शराब का गोरखधंधा जिले में नहीं चलने दिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर मैं खुद छापेमारी करुंगा. जिसके तहत रविवार को हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थानों में एक साथ सघन छापेमारी की गई. जिसका नेतृत्व डीएम ने एसडीओ और अन्य अधिकारियों के साथ खुद किया.
चौक-चौराहों पर गश्ती तेज
एसडीएम अनिल कुमार रमन ने बताया कि यह छापेमारी लगातार चलती रहेगी. हम लोग शराब की बिक्री पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रहे हैं. इसी के तहत रविवार को एक साथ अनुमंडल के सभी प्रखंडों में छापेमारी की गई. जिसमें करीब 55 लीटर के आसपास शराब पकड़ी गई. जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी चौक-चौराहे पर गश्त तेज कर दी गई है.