ETV Bharat / state

गोपालगंज: जिले में कोरोना, चमकी बुखार और लू से बचाव के लिए 8 कोषांगों का गठन - गोपालगंज में 8 कोषांगों का गठन

जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने, चमकी बुखार व लू से बचाव के लिए अलग-अलग 8 कोषांगों को गठित किया है.

6
6
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:38 PM IST

गोपालगंज: जिले में कोरोना संक्रमण-चमकी बुखार से रोकथाम और लू से बचाव के लिए डीएम ने 8 कोषांगों का गठन किया है. प्रत्येक कोषांगों में नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं. सभी कोषांगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. जिलाधिकारी द्वारा गठित आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट कोषांग को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी.

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों में नो एंट्री, 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद, गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई

वैक्सीनेशन कोषांग बनाया गया
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नतीश कुमार के द्वारा कई निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया गया था. जिसके आलोक में जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, आगामी गर्मी मौसम और एईएस को लेकर जिला स्तर पर कोषांगों को गठित किया गया है. कोविड वैक्सीनेशन कोषांग का नोडल पदाधिकारी गोपालगंज के वरीय उप समहर्ता राहुल सिन्हा को नामित किया गया है.

कोविड कोषांग में एक दर्जन सदस्य शामिल
कोविड कोषांग में एक दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. इस कोषांग दायित्व है कि जिले में राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर पूरा करना है. इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. इरफान आलम को टेस्टिंग कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस कोषांग में अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी सदस्य के रूप में शामिल है. इस कोषांग का दायित्व अधिक से अधिक व्यक्तियों का जांच करना, किट की उपलब्धता का आंकलन करना है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कोरोना जांच सेंटर पर ही उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां, संक्रमण फैलने का खतरा

पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी
जिलाधिकारी द्वारा गठित आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट कोषांग को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. इस कोषांग का नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है. जिले में लगभग दो सप्ताह की अवधि से बाहर से आये लोगों की सूची बनाकर स्थानीय मशीनरी को लगाकर सर्वेक्षण कराना इस कोषांग की जिम्मेदारी है. जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं मिलते हैं उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखना तथा आशा व एएनएम से समन्वय बनाकर अनुश्रवण करना है.

गोपालगंज: जिले में कोरोना संक्रमण-चमकी बुखार से रोकथाम और लू से बचाव के लिए डीएम ने 8 कोषांगों का गठन किया है. प्रत्येक कोषांगों में नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं. सभी कोषांगों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. जिलाधिकारी द्वारा गठित आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट कोषांग को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी.

ये भी पढ़ें: धार्मिक स्थलों में नो एंट्री, 18 अप्रैल तक शिक्षण संस्थान बंद, गाइडलाइन का हुआ उल्लंघन तो होगी कार्रवाई

वैक्सीनेशन कोषांग बनाया गया
दरअसल, जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नतीश कुमार के द्वारा कई निर्देशों का अनुपालन करने का आदेश दिया गया था. जिसके आलोक में जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने, आगामी गर्मी मौसम और एईएस को लेकर जिला स्तर पर कोषांगों को गठित किया गया है. कोविड वैक्सीनेशन कोषांग का नोडल पदाधिकारी गोपालगंज के वरीय उप समहर्ता राहुल सिन्हा को नामित किया गया है.

कोविड कोषांग में एक दर्जन सदस्य शामिल
कोविड कोषांग में एक दर्जन से अधिक सदस्य शामिल हैं. इस कोषांग दायित्व है कि जिले में राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष्य को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक से समन्वय स्थापित कर पूरा करना है. इसके साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो. इरफान आलम को टेस्टिंग कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. इस कोषांग में अन्य कई पदाधिकारी व कर्मी सदस्य के रूप में शामिल है. इस कोषांग का दायित्व अधिक से अधिक व्यक्तियों का जांच करना, किट की उपलब्धता का आंकलन करना है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: कोरोना जांच सेंटर पर ही उड़ रही गाइडलाइन की धज्जियां, संक्रमण फैलने का खतरा

पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेवारी
जिलाधिकारी द्वारा गठित आइसोलेशन एवं ट्रीटमेंट कोषांग को कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गयी है. इस कोषांग का नोडल पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा, अपर समहर्ता, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को बनाया गया है. जिले में लगभग दो सप्ताह की अवधि से बाहर से आये लोगों की सूची बनाकर स्थानीय मशीनरी को लगाकर सर्वेक्षण कराना इस कोषांग की जिम्मेदारी है. जिसमें कोविड-19 के लक्षण नहीं मिलते हैं उन्हें होम क्वारेंटाइन में रखना तथा आशा व एएनएम से समन्वय बनाकर अनुश्रवण करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.