गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के सिसवनिया रेलवे के अंडर पास ढाला के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों ने पूछताक्ष के दौरान पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाने की बात कबूल की है.
दरअसल, 24 फरवरी 2021 में अमठा स्थित इण्डेन गैस एजेंसी पर तीन कर्मीयों को गोली मार कर लुटपाट किया गया था. इसके बाद मामले के उदभेदन के लिए पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार के निर्देश पर सदर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी नरेश पासवान और हथुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. गठित टीम तकनीकी साक्ष्य के आधार पर अपराधियों की पहचान और उनके सम्भावित ठिकानों पर निगरानी रखी जा रही रही थी.
ये भी पढ़ें: झारखंड : चोरों के हौसले बुलंद, तमंचे की नोक पर लूट
भागने में सफल हुए कई आरोपी
इधर, गोपालगंज पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि उसी गिरोह के सदस्य इकठा होकर एक बड़ी लुट की योजना बना रहे हैं. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के सदस्यों को छापामारी के लिए भेजा गया. गठित छापामारी टीम की ओर से सिसवनिया रेलवे के अंडर पास ढाला को चारों तरफ से धेराबंदी कर वहां उपस्थित लूटेरा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि कुछ अपराधी भागने में सफल हो गए.
हथियार बरामद
गिरफ्तार आरोपी के पास से दो देशी पिस्तौल, चार जिन्दा गोली, बारह मोबाईल फोन, 13 सीम, दो मोटर साइकिल बरामद किया गया. बदमाशों ने गैस एजेंसी कर्मी को गोली मारकर रुपये लूटने की भी बात स्वीकार की है. सभी आरोपी पर जिले के विभिन्न थानो में कई अपराधिक मामले दर्ज है.