ETV Bharat / state

गोपालगंज : आभूषण दुकान से गन प्वाइंट पर 35 लाख के आभूषण के साथ 1 लाख नकद की लूट - gopalganj crime news

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. गोपालगंज जिले में गन प्वाइंट पर जमकर लूटपाट की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Loot In Gopalganj
Loot In Gopalganj
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 7:03 AM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में बड़ी लूट (Loot In Gopalganj) की घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार में स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर जमकर लूट पाट (Loot at Gunpoint) की.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली

इस दौरान बदमाशों ने दो दुकानों से 1 लाख नकद व 35 लाख के ज्वेलर्स लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दो भाइयों की दुकान में वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी राजेश कुमार सोनी व उसके चचेरे भाई मुकुल कुमार सोनी की अरना बाजार में राकेश ज्वेलर्स तथा रानी ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है. दोनों भाई अपनी अपनी दुकान में ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे. तभी तीन बाइक पर सवार 6 बदमाश दोनों के दुकान के बाहर रुके.

ये भी पढ़ें- Crime in Purnea: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से 15 लाख की लूट

प्लानिंग के मुताबिक 2-2 लुटेरे राजेश कुमार सोनी तथा मुकुल कुमार की दुकान में घुस गए. वहीं दो अपराधी बाइक को स्टार्ट कर खड़े रहे. दुकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर तान दी.

इस दौरान लुटेरों ने राकेश ज्वलर्स से 400 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग दस किलो चांदी व 50 हजार रुपये नकद की लूट ली. वहीं रानी ज्वेलर्स से 50 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी तथा 50 हजार रुपये नकद बदमाशों ने लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्तौल लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.


वारदात के बाद घटना कि सूचना उचकागांव थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिले में बड़ी लूट (Loot In Gopalganj) की घटना को अंजाम दिया गया है. जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार में स्थित दो ज्वेलर्स की दुकान में बुधवार को बाइक सवार हथियारबंद लुटेरों ने गन प्वाइंट पर जमकर लूट पाट (Loot at Gunpoint) की.

ये भी पढ़ें- अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर बाइक को रोका, फिर लूट का विरोध करने पर सिर में मारी गोली

इस दौरान बदमाशों ने दो दुकानों से 1 लाख नकद व 35 लाख के ज्वेलर्स लूट कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. दो भाइयों की दुकान में वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना गांव निवासी राजेश कुमार सोनी व उसके चचेरे भाई मुकुल कुमार सोनी की अरना बाजार में राकेश ज्वेलर्स तथा रानी ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान है. दोनों भाई अपनी अपनी दुकान में ग्राहकों को आभूषण दिखा रहे थे. तभी तीन बाइक पर सवार 6 बदमाश दोनों के दुकान के बाहर रुके.

ये भी पढ़ें- Crime in Purnea: गार्ड को बंधक बनाकर गोदाम से 15 लाख की लूट

प्लानिंग के मुताबिक 2-2 लुटेरे राजेश कुमार सोनी तथा मुकुल कुमार की दुकान में घुस गए. वहीं दो अपराधी बाइक को स्टार्ट कर खड़े रहे. दुकान में घुसने के बाद बदमाशों ने पिस्तौल निकाल कर दुकानदार पर तान दी.

इस दौरान लुटेरों ने राकेश ज्वलर्स से 400 ग्राम सोने के आभूषण, लगभग दस किलो चांदी व 50 हजार रुपये नकद की लूट ली. वहीं रानी ज्वेलर्स से 50 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी तथा 50 हजार रुपये नकद बदमाशों ने लूट लिये. इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश पिस्तौल लहराते हुए आसानी से फरार हो गए.


वारदात के बाद घटना कि सूचना उचकागांव थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद इलाके की नाकाबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.