गोपालगंज: जिले में तेज के दो अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. पहली घटना माझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव की है. वहीं दूसरी घटना एनएच 85 के वृंदावन चैया टोला के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
बताया गया है कि भोजपुरा गांव के पास एनएच 28 पर ट्रक ने एक बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 28 जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस समेत प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी मौके पर पहुंचे, और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया.
घटनास्थल पर हुई मौत
घटना के संदर्भ में बताया गया है कि माझागढ़ थाना क्षेत्र के भोजपुरा गांव निवासी कुंदन तिवारी अपनी बाइक से गांव के एक अन्य व्यक्ति के साथ किसी काम के सिलसिले में निकले थे. हाईवे पार करने के दैरान पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इसके बाद कुंदन तिवारी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं अन्य युवक को मामूली चोट आई है. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर, एनएच 85 पर बस और बाइक में टक्कर हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान कमला राय कॉलेज के क्लर्क राधेश्याम पांडे के रूप में हुई है. बताया गया है कि राधेश्याम सुबह मीरगंज से वापस गोपालगंज जा रहे थे, तभी उचका गांव थाना क्षेत्र के वृंदावन चैया टोला के पास सामने से आ रही बस ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस बस चालक पकड़ में जुट गई है.