गोपालगंज: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को गोपालगंज में आरजेडी के प्रत्याशी सहित 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. हालांकि नामांकन के दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जिया उड़ाई गई.
आरजेडी के टिकट पर चुनावी मैदान में कूदे बैकुंठपुर विधानसभा के प्रेमशंकर, बरौली विधानसभा से पूर्व विधायक रियाजुल हक उर्फ राजू और हथुआ विधानसभा से राजद जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा ने आज पर्चा दाखिल कर जीत का दावा किया.
सैकड़ों समर्थकों के साथ रथ पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे पूर्व विधायक व राजद के प्रदेश महासचिव रियाजुल हक उर्फ राजू व बैकुंठपुर क्षेत्र के राजद प्रत्याशी के नामांकन जुलूस में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मीडिया से बात करते हुए रियाजुल हक ने कहा कि जनता की मांग पर बरौली विधान से चुनाव लड़ रहे हैं. बाढ़ से लोगों को निजात दिलाना हमारी प्रथमिकता होगी. हमारी लड़ाई किसी से नहीं है.
- भूमि सुधार उप समाहर्ता, गोपालगंजसह निर्वाची पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार के पास 99 बैकुण्ठपुर विधानसभा के लिए राजद प्रत्यासी प्रेमशंकर प्रसाद और निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश कुमार सिंह ने नामांकन किया.
- उप विकास आयुक्त गोपालगंज सह निर्वाची पदाधिकारी सज्जन आर के पास बरौली के विधानसभा (100) के लिए प्रत्याशी राजद प्रत्यासी रेयाजुल हक राजू और निर्दलीय उम्मीदवार मो. फैयाज, फिरोज अली, आजम तारा ,रमेश कुमार प्रसाद और अभिषेक रंजन ने पर्चा दाखिल किया.
- अनुमंडल पदाधिकारी गोपालगंज सह निर्वाची पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार पाल के पास गोपलगंज विधानसभा(101) के लिए निर्दलीय शिवजी प्रसाद और संजय चौबे ने नामांकन किया.
- अपर समाहर्ता गोपालगंज सह निर्वाची पदाधिकारी विरेन्द्र प्रसाद के पास कुचायकोट विधानसभा(102) क्षेत्र से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्यासी मोजाहिद राजा और निर्दलीय प्रत्याशी सुधांशु कुमार पाण्डेय ने नामांकन किया.
- भूमि सुधार उप समाहर्ता हथुआ सह निर्वाची पदाधिकारी अंजय कुमार राय के पास भोरे विधानसभा(103) से निर्दलीय
मनोज कुमार बैठा ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. - अनुमंडल पदाधिकारी हथुआ सह निर्वाची पदाधिकारी अनिल कुमार रमण के पास हथुआ विधानसभा(104) के लिए राजद प्रत्याशी राजेश कुमार सिंह और निर्दलीय अभिनंदन पाठक द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल किया.