ETV Bharat / state

गोपालगंज: नाली साफ करने के विवाद में मारपीट, दोनों पक्ष के 12 लोग घायल - गोपालगंज समाचार

जिले में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. मारपीट में दोनों पक्षों से 12 लोग घायल हो गए. वहीं इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

12 people injured due to drain clean dispute
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 9:35 AM IST

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में चार महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

नाली साफ करने को लेकर विवाद
जिले के पकड़ी गांव निवासी नागेंद्र बैठा और संतोष राय के परिवार के बीच काफी पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच नाली साफ करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. यह विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में एक पक्ष से चार महिलाओं समेत आठ लोग और दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए.

निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती
इस घटना में घायलों को इलाज के लिए विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में पकड़ी गांव निवासी लाल मुनी कुंवर, चंद्रमोहन बैठा, इंद्रपति देवी, प्रीति कुमारी, प्रेमा कुमारी, नागेंद्र बैठा, अशोक बैठा, पप्पू बैठा, संतोष राय, अरविद राय और संदेश राय शामिल हैं.

जांच में जुटी पुलिस
इसमें नागेंद्र बैठा, अशोक बैठा और पप्पू कुमार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दिया है.

गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में नाली साफ करने को लेकर दो पक्षों के बीच आपसी विवाद हो गया. इस बीच दोनों ओर से हुई मारपीट में चार महिलाओं सहित 12 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए विभिन्न नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है.

नाली साफ करने को लेकर विवाद
जिले के पकड़ी गांव निवासी नागेंद्र बैठा और संतोष राय के परिवार के बीच काफी पहले से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस बीच नाली साफ करने को लेकर विवाद शुरू हो गया. यह विवाद गाली-गलौज से शुरू होकर मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में एक पक्ष से चार महिलाओं समेत आठ लोग और दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गए.

निजी नर्सिंग होम में कराया गया भर्ती
इस घटना में घायलों को इलाज के लिए विभिन्न निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. वहीं कुछ लोगो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. इन घायलों में पकड़ी गांव निवासी लाल मुनी कुंवर, चंद्रमोहन बैठा, इंद्रपति देवी, प्रीति कुमारी, प्रेमा कुमारी, नागेंद्र बैठा, अशोक बैठा, पप्पू बैठा, संतोष राय, अरविद राय और संदेश राय शामिल हैं.

जांच में जुटी पुलिस
इसमें नागेंद्र बैठा, अशोक बैठा और पप्पू कुमार की स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद कुचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.