गोपालगंज: जिले के भोरे थाना क्षेत्र मुराडिह पेट्रोल पम्प के पास एक बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने साइकिल सवार को ठोकर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई .तो वहीं दूसरी तरफ हादसे में मोटरसाइकिल चालक सहित एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.
इस घटना के बारे में बताया जाता है कि एक साइकिल सवार भोरे से बैंक में किस्त जमा कर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान मिरगंज मुख पथ मुराडिह पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार रहे बाइक सवाड़ ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी. इस में घायल हो गया. इसके बाद इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
घायलों का इलाज जारी
वहीं, मृतक की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र सोनगढ़वा गांव निवासी सुभनारायण साह के रूप में की गई है. मोटरसाइकिल सवार युवक जयप्रकाश और उनकी मां ललिता देवी स्थानीय थाना क्षेत्र रामनगर के रहने वाले बताए जाते है. जिनका इलाज जारी है. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची भोरे थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.