गया: बिहार के गया के कोंच थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद (land dispute in gaya) में चाचा ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने के बाद घायल युवक रवि रंजन को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMCH) में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर कोंच थाना की पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए आरोपी चाचा नारो शर्मा को पकड़ने का प्रयास तेज कर दिया है.
पढ़ें- VIDEO: स्टेज पर डांसर का हाथ पकड़कर दाग दी हवा में गोली, वीडियो वायरल
जमीनी विवाद में चाचा ने मारी गोली: जानकारी के अनुसार कोंच थाना के छतिहर गांव में नारो शर्मा और उसके भतीजे रवि रंजन के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. पिछले 6 महीने से यह विवाद चल रहा था. जमीन का बंटवारा हुए बिना ही चाचा नारो शर्मा अवैध तरीके से जमीन की बिक्री कर रहा था, जिसके बाद से भतीजे से खटपट चल रही थी.
भतीजे ने मांगा था अपना हिस्सा: चाचा ने चोरी छुपे बहुत सारी जमीन बेच दी थी. उसके बाद भतीजे ने बेची गई जमीन में से अपने हिस्से की जमीन के एवज में पैसों की मांग की थी. इसके बाद चाचा ने उसे देख लेने की धमकी दी थी. विवाद के बीच ही नारो शर्मा एक मामले में जेल चला गया था. बीते दिनों ही जेल से छूट कर बाहर आया था. इसी बीच फिर विवाद हुआ तो उसने अपने 30 वर्षीय भतीजे रवि रंजन को गोली मार दी. पैर में गोली लगने के बाद युवक को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.
रांची में रहता है भतीजा: भतीजा रवि रंजन कुमार रांची में रहता है. चाचा के साथ हुए विवाद के बाद से वह गांव में आया था. चाचा लगातार जमीनों को बेच रहा था,इसपर नजर रखने के लिए भतीजे को अपने गांव में ही रहना पड़ रहा था. इसी बीच चाचा ने भतीजे को गोली मार दी. घायल के परिजनों के अनुसार नारो शर्मा अपराधी प्रवृत्ति का है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
पढ़ें: Murder In Purnea: महिला की गला रेतकर हत्या, 20 दिन पूर्व सास को उतारा मौत के घाट
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP