गया: बिहार के गया में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. युवक अपने ससुराल को आया हुआ था और सोमवार को अपने घर जाने के लिए निकला था. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 2 पर काहुदाग के पास एक अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Gaya Car Accident: बनारस से बोकारो जा रही कार रेलिंग से टकराई, दो की मौत
ससुराल से से लौट रहा था युवक: जानकारी के अनुसार बाराचट्टी थाना अंतर्गत हरैया स्थित अपने ससुराल से 45 वर्षीय कामेश्वर यादव अपने घर बाराचट्टी थाना के मुसेेहना के लिए लौट रहा था. इस क्रम में वह नेशनल हाईवे 2 पर पैदल गुजर रहा था. पैदल गुजरने के दौरान काहुदाग के समीप एक अज्ञात ट्रक वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटना को देख लोगों की काफी संख्या में भीड़ मौके पर जुटी. इसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई.
बाराचट्टी पुलिस ने किया शव बरामद: घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बाराचट्टी पुलिस ने शव को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना की जानकारी होते ही ससुराल हरैया और गांव मुसेहना में परिजनों में चित्कार मच गया. तुरंत लोग घटनास्थल के लिए रवाना हुए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है.
जीटी रोड पर रोज हो रहा हादसा: गौरतलब है कि आए दिन नेशनल हाईवे 2 पर घटनाएं हो रही है. तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से बाइक सवार या पैदल गुजरने वाले लोग से चपेट में आ जा रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं हो चुकी है, जिनमें लोगों की मौतें हुई है. लगातार इस तरह की हाईवे पर हो रही घटनाओं से लोगों में डर भी व्याप्त है.
तेज रफ्तार के कारण बढ़ रहा हादसा: इन घटनाओं का कारण वाहनों का तेज रफ्तार में चलना है. नेशनल हाईवे 2 पर वाहनों की रफ्तार बहुत ज्यादा होती है, जिसके कारण यदि थोड़ी सी असावधानी हो जाए तो मौत निश्चित है. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. पुलिस ने अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत की बात कही है.
"अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय कामेश्वर यादव की मौत हुई है. यह मुसेहना गांव का रहने वाला था. अपने ससुराल हरैया से यह अपने गांव जाने के लिए निकला था. इसी क्रम में यह घटना हुई है. पुलिस ने शव को बरामद किया है और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है."- राम लखन पंडित, बाराचट्टी थानाध्यक्ष