ETV Bharat / state

गया: गला रेतकर युवक को रेलवे लाइन पर फेंका, जेब से मिले खत ने खोले कई राज - ट्रेन

घायल युवक की जेब से एक पत्र मिला है. पत्र में लिखा हुआ है कि युवक जोधपुर से शेखपुरा जाने वाली ट्रेन की बजाए पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया. कुछ देर बाद यह जानकारी होने पर कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है, तो युवक चाकन्द स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया.

घायल युवक
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 12:03 PM IST

गया: जिले के डेल्हा थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

गलत ट्रेन में बैठ गया था युवक
घायल युवक की जेब से एक कागज मिला है. इसके अनुसार युवक की पहचान शेखपुरा के पुरैना निवासी के रुप में हुई है. कागज में लिखा है कि युवक जोधपुर से शेखपुरा जाने वाली ट्रेन की बजाए पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया. कुछ देर बाद जब उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है, तो वह चाकन्द स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया. वहां से एक ऑटो ड्राइवर ने उसे गया पहुंचाने के नाम पर ऑटो में बिठा लिया. वह युवक को किसी अनजान जगह ले गया और मोबाइल सहित उसका सारा सामान छीन लिया.

गया में गला काटकर एक युवक को रेलवे लाइन पर फेंका दिया

युवक को रेलवे लाइन पर फेंका
वहीं जब युवक ने पुलिस ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो ऑटो ड्राइवर ने उसका पीछा किया. इस दौरान पीड़ित युवक ने रास्ते में अपने साथ हुई घटना को एक जगह टाइप करा लिया. जिससे पुलिस को छानबीन करने में मदद मिल सके. उसके बाद युवक को किसी ने पकड़ लिया और गला रेत कर घायल कर दिया. अपराधी ने घटना को रेलवे दुर्घटना साबित करने के मकसद से युवक को रेलवे लाइन पर फेंक दिया.

gaya
घायल युवक

पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
डेल्हा थाना के एएसआई ने बताया कि किसी ने अज्ञात ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी. सूचना के आधार पर हमलोगों ने युवक को ढूंढा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

गया: जिले के डेल्हा थाना इलाके में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने एक युवक का गला रेत दिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची डेल्हा पुलिस ने युवक को नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

गलत ट्रेन में बैठ गया था युवक
घायल युवक की जेब से एक कागज मिला है. इसके अनुसार युवक की पहचान शेखपुरा के पुरैना निवासी के रुप में हुई है. कागज में लिखा है कि युवक जोधपुर से शेखपुरा जाने वाली ट्रेन की बजाए पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया. कुछ देर बाद जब उसे पता चला कि वह गलत ट्रेन में बैठ गया है, तो वह चाकन्द स्टेशन पर ट्रेन से उतर गया. वहां से एक ऑटो ड्राइवर ने उसे गया पहुंचाने के नाम पर ऑटो में बिठा लिया. वह युवक को किसी अनजान जगह ले गया और मोबाइल सहित उसका सारा सामान छीन लिया.

गया में गला काटकर एक युवक को रेलवे लाइन पर फेंका दिया

युवक को रेलवे लाइन पर फेंका
वहीं जब युवक ने पुलिस ने इसकी शिकायत करने की बात कही तो ऑटो ड्राइवर ने उसका पीछा किया. इस दौरान पीड़ित युवक ने रास्ते में अपने साथ हुई घटना को एक जगह टाइप करा लिया. जिससे पुलिस को छानबीन करने में मदद मिल सके. उसके बाद युवक को किसी ने पकड़ लिया और गला रेत कर घायल कर दिया. अपराधी ने घटना को रेलवे दुर्घटना साबित करने के मकसद से युवक को रेलवे लाइन पर फेंक दिया.

gaya
घायल युवक

पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
डेल्हा थाना के एएसआई ने बताया कि किसी ने अज्ञात ने फोन कर इस बारे में जानकारी दी थी. सूचना के आधार पर हमलोगों ने युवक को ढूंढा और उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

Intro:गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेतशिला रोड में रेलवे लाइन के पास अपराधियों ने लल्लू नाम के युवक का गला काटकर फेक कर फरार होंगे, स्थानीय लोग ने वीडियो बनाकर वायरल किया तब डेल्हा पुलिस ने युवक को रेलवे लाइन से खोजकर नाजुक हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया। मरीज के स्थित नाजुक देखकर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया।


Body:घायल युवक की जेब से मिले एक पत्र के अनुसार युवक की पहचान शेखपुरा के पुरैना के रहने वाले संजय ताती के 22 वर्षीय बेटे लल्लू कुमार के रूप में हुआ है पत्र में लिखा हुआ है युवक जोधपुर से शेखपुरा जाने वाली ट्रेन की बजाए पटना जाने वाली ट्रेन में बैठ गया जानकारी होने पर वह चाकन्द स्टेशन पर म ट्रेन से उतर गया जहां से राजा नाम का ऑटो ड्राइवर ने उसे गया पहुंचाने के नाम पर बैठा लिया और वह युवक किसी अनजान जगह ले गया और मोबाइल सहित उसका सारा सामान छीन लिया। युवक ने जब ऑटो ड्राइवर से कहा कि पुलिस के पास जा रहा है तो ऑटो ड्राइवर ने उसका पीछा किया इस दौरान रास्ते में पीड़ित युवक ने अपने साथ हुई घटना को एक जगह पर टाइप करा लिया जिसे पुलिस की छानबीन करने में मदद मिल सके।

उसके बाद युवके को किसी ने पकड़ लिया और गला काट कर घायल कर दिया।ऐसा माना जा रहा है,घटना को रेलवे दुर्घटना साबित हो जाए इसके लिए रेलवे लाइन पर युवक को गला काट कर फेंक दिया गया है।

डेल्हा थाना के एसएसआई ने बताया शुक्रवार की रात किसी ने फोन कर कर जानकारी दिया था सूचना के आधार पर मैं और श्रवण कुमार युवक को ढूंढने पहुंचे लेकिन अंधेरा होने के कारण व युवक मिल नहीं सका। शनिवार की सुबह दोबारा हम लोग फिर से खोजने पहुंचे युवक मिल गया।ऐसी जगह पर फेका गया था कि वहां से खाट पर युवक को लादकर मुख्य सड़क तक लाये।
और इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए हैं। पत्र में मिलने पता और नंबर से इसके घर पर सूचना दे दिया गया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.