ETV Bharat / state

गया: अपराधियों ने महिला किसान की गोली मारकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Woman shot dead

जिला के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम के पास एक महिला किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू की. वहीं, शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

Woman farmer shot dead
Woman farmer shot dead
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 8:21 PM IST

गया: सूबे में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधी कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम की है. जहां एक महिला किसान को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें - बगहा दुष्कर्म मामलाः छात्रा के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और थानेदारों को निलंबित करने की उठी मांग

जानकारी के अनुसार, कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने महिला किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान सिंदुआरी ग्राम निवासी शकुंतला देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि शकुंतला देवी अपने खेत में काम कर रही थी कि अचानक से गोली की आवाज सुन लोग दौड़े. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक शकुंतला देवी की मौत हो चुकी थी.

दोहरे हत्याकांड में पुत्र जेल में बंद
जानकारी के अनुसार, मृतक शकुंतला देवी का पुत्र अनिल यादव सिंदुआरी में दो वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी है. और वर्षों से जेल में बंद है. अनिल की मां की हत्या हो जाने के बाद एक बार फिर गांव में आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस की छापेमारी जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोंच थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

गया: सूबे में अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन बेखौफ अपराधी कोई न कोई घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम की है. जहां एक महिला किसान को अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

यह भी पढ़ें - बगहा दुष्कर्म मामलाः छात्रा के हत्यारोपियों की गिरफ्तारी और थानेदारों को निलंबित करने की उठी मांग

जानकारी के अनुसार, कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी ग्राम में सोमवार की दोपहर अपराधियों ने महिला किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. मृतक की पहचान सिंदुआरी ग्राम निवासी शकुंतला देवी के रूप में हुई. ग्रामीणों ने बताया कि शकुंतला देवी अपने खेत में काम कर रही थी कि अचानक से गोली की आवाज सुन लोग दौड़े. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक शकुंतला देवी की मौत हो चुकी थी.

दोहरे हत्याकांड में पुत्र जेल में बंद
जानकारी के अनुसार, मृतक शकुंतला देवी का पुत्र अनिल यादव सिंदुआरी में दो वर्ष पूर्व हुए दोहरे हत्याकांड का आरोपी है. और वर्षों से जेल में बंद है. अनिल की मां की हत्या हो जाने के बाद एक बार फिर गांव में आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी है.

यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर: रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या

पुलिस की छापेमारी जारी
घटना की जानकारी मिलते ही कोंच थाने की पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. जहां शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, ग्रामीणों द्वारा अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.