ETV Bharat / state

डुमरिया में निजी क्लिनिक में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया FIR

डुमरिया थानाध्यक्ष विमल कुमार ने बताया कि डुमरिया में संचालित क्लिनक में एक महिला की मौत हो गई. मृतक के भाई खलील अख्तर के बयान पर चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है.

gaya
गया
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 7:26 PM IST

गया (इमामगंज): डुमरिया में संचालित ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के क्लिनिक में बुधवार को 62 वर्षीया नूरजहां खातून की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर डुमरिया थाना में मृतक के भाई खलील अख्तर के फर्द बयान के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

महिला की हुई मौत
डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मंझौली और मैगरा-नारायनपुर बाजारों सहित भंगिया, कोलसैता, मांडर बाजारों में एमबीबीएस चिकित्सक के नाम पर सैकड़ों क्लिनिक और दर्जनों नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं. जिनमें नियम-कानून का उल्लंघन करते हुए धड़ल्ले से छोटे-बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं. बाहरी खर्च को देखकर मरीज इनके जाल में फंसकर अपनी जान गंवाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के डुमरिया प्रखंड के भंगिया बाजार से सामने आया है. भंगिया बाजार में संचालित ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के क्लिनिक में बुधवार को 62 वर्षीया नूरजहां खातून की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के नर्सिंग होम में महिला पाइल्स का ऑपरेशन कराने आयी हुई थी.

परिजनों ने थाने में की शिकायत
परिजनों को जब तक पता चला कि नूरजहां की मौत हो गई है उससे पहले ही चिकित्सक क्लीनिक छोड़कर फरार हो गये थे. मृतका के भाई ने बताया कि जब डॉक्टर एक घंटे तक ऑपरेशन के कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजन अंदर गए. वहां जाकर देखा कि मरीज की ऑपरेशन टेबल पर ही मौत हो चुकी है और चिकित्सक फरार हो गए हैं. सूचना पर डुमरिया थाना की पुलिस ने भंगिया पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अनुग्रह नारायण गया भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई.

गया (इमामगंज): डुमरिया में संचालित ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के क्लिनिक में बुधवार को 62 वर्षीया नूरजहां खातून की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ने ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर डुमरिया थाना में मृतक के भाई खलील अख्तर के फर्द बयान के आधार पर चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.

महिला की हुई मौत
डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के मंझौली और मैगरा-नारायनपुर बाजारों सहित भंगिया, कोलसैता, मांडर बाजारों में एमबीबीएस चिकित्सक के नाम पर सैकड़ों क्लिनिक और दर्जनों नर्सिंग होम संचालित किए जा रहे हैं. जिनमें नियम-कानून का उल्लंघन करते हुए धड़ल्ले से छोटे-बड़े ऑपरेशन किए जाते हैं. बाहरी खर्च को देखकर मरीज इनके जाल में फंसकर अपनी जान गंवाते हैं. ऐसा ही एक मामला जिले के डुमरिया प्रखंड के भंगिया बाजार से सामने आया है. भंगिया बाजार में संचालित ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के क्लिनिक में बुधवार को 62 वर्षीया नूरजहां खातून की मौत हो गई. इस मामले में परिजनों ग्रामीण डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. ग्रामीण चिकित्सक संजय कुमार के नर्सिंग होम में महिला पाइल्स का ऑपरेशन कराने आयी हुई थी.

परिजनों ने थाने में की शिकायत
परिजनों को जब तक पता चला कि नूरजहां की मौत हो गई है उससे पहले ही चिकित्सक क्लीनिक छोड़कर फरार हो गये थे. मृतका के भाई ने बताया कि जब डॉक्टर एक घंटे तक ऑपरेशन के कमरे से बाहर नहीं निकले तो परिजन अंदर गए. वहां जाकर देखा कि मरीज की ऑपरेशन टेबल पर ही मौत हो चुकी है और चिकित्सक फरार हो गए हैं. सूचना पर डुमरिया थाना की पुलिस ने भंगिया पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अनुग्रह नारायण गया भेज दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.