गया: साल के अंत मे शीत ऋतु का असर दिखने लगा है. गुरूवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. जिले का अधिकतम तापमान सामान्य 21 डिग्री से घटकर 16 डिग्री पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.6 डिग्री रहा. ऐसे में जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में कहीं पर भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है.
अलाव की नहीं है व्यवस्था
शहर के वार्ड नं 40 में विष्णुपद मन्दिर के इलाकों में ईटीवी भारत जायजा लेने पहुंचा. विष्णुपद मन्दिर परिसर में अलाव की व्यवस्था वार्ड पार्षद के द्वारा निजी तौर पर किया गया था. वहां उपस्थित लोगों ने बताया कि जिला प्रशासन और नगर निगम ने शीतलहर में अलाव की कोई भी व्यवस्था नहीं की है. स्थानीय लोग की मांग पर वार्ड पार्षद ने मंदिर के आस-पास10 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की है.
ये भी पढ़ें:नालंदा: राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए कपिल देव प्रसाद का चयन, 15 वर्ष की आयु से कर रहे बुनकर का काम
तापमान में आ सकती है गिरावट
लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री खुद एक दिन पहले यहां पूजा अर्चना करके गए हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की गई है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को कोहरा छाया रहेगा. तापमान सामान्य से नीचे रहने से कनकनी बढ़ेगी. जो अगले रविवार तक जारी रहेगी. साथ ही तापमान में और गिरावट आ सकती है.