गया: बिहार के गया में नौकरी नहीं मिलने से तंग आकर युवक ने गया स्टेशन पर पहुंचकर गुस्से में खुलती ट्रेन पर पत्थर चलाना (Unemployed youth threw stone on train in Gaya) शुरू कर दिया. इस घटना से ट्रेन में सवार लोगों के बीच हड़कंप मच गया. गया स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के यात्री शेड के पास एक युवक ने नेताजी एक्सप्रेस- कालका एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी कर दी. हालांकि घटना के बाद आरपीएफ ने सीसीटीवी खंंगालते हुए ऐसा करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ेंः 'महाबोधि एक्सप्रेस के इंजन में आग'.. अफवाह सुन चलती ट्रेन से कूदे यात्री, मच गई चीख-पुकार
पिछले 7-8 सालों से बेरोजगार थाः आरपीएफ की पड़ताल में सामने आया है कि वर्ष 2015 से नौकरी के लिए विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल हुआ, लेकिन नौकरी नहीं लगी. वह बेरोजगार रहा. इसी गुस्से में गया रेलवे स्टेशन पहुंचकर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाते हुए पत्थरबाजी की.एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी करने वाले युवक को आरपीएफ की पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से घंटों बाद पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर कोर्ट में पेशी कर उसे जेल भेज दिया गया. युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी डेल्हा मंदराज बिगहा के रहने वाले संजीत कुमार के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही रेल पुलिस सीसीटीवी के आधार पर युवक की पहचान में जुट गई. अहले सुबह बैरागी से उसे पकड़ा गया.
बेरोजगारी से हताशा होकर की पत्थरबाजीः जानकारी के अनुसार युवक नौकरी नहीं लगने के कारण मानसिक तनाव में था. वह घर से झगड़ा कर गया स्टेशन के प्लेटफार्म पर आकर बैठ गया था. इसके बाद युवक ने पत्थर लेकर गया जंक्शन पर खुलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया और पत्थर फेंक दिया. बेरोजगारी के कारण उसका मन अशांत था. गुस्से में आकर गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर वह पत्थर चलाने लगा. इसकी चपेट में आने वाली कालका से चलकर हावड़ा को जाने वाली नेताजी एक्सप्रेस- कालका एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच की खिड़की टूट गई. इस घटना के बाद आरपीएफ पोस्ट में प्राथमिकी दर्ज कराई गई.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना : गया जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना पूरी तरह से कैद हो गई. सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक युवक प्लेटफार्म पर बैठा हुआ है और वह प्लेटफार्म पर घूमने लगता है. वह हाथ में पत्थर भी रखा हुआ था, जैसे ही नेताजी एक्सप्रेस- कालका एक्सप्रेस जो हावड़ा को जाती है और गया जंक्शन से खुलने लगती है, वैसे ही युवक टहलते हुए आता है और चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकता है. ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने ट्रेन में रहे मौजूद रेल पुलिस और टीटी को इसकी जानकारी दी.