गया: कोरोना का दूसरी लहर पिछले साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल जिले में कोरोना से मौत का आकंड़ा 66 पहुंच गया है. वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2000 के पार हो चुका है. बता दें कि पिछले साल के दिसंबर तक यह आंकड़ा 61 पर ही रूका हुआ था.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मंगलवार को कोरोना के 4,157 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,205 मरीज मिले
कोरोना से दो लोगों की मौत
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि मेडिकल के कोरोना वार्ड में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. दोनों मृतक गया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. कोरोना से मरने वाले मृतकों में 45 वर्षीय व्यक्ति और 68 वर्षीय महिला शामिल हैं. मेडिकल कॉलेज में फिलहाल 36 से अधिक लोगों का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: बिहार में घातक हुआ कोरोना: एम्स में IAS अधिकारी ने तोड़ा दम, 48 घंटे में 23 की मौत
एक्टिव मरीजों की सख्या 2,071
जिले में मंगलवार को मिले 362 नए मरीजों के साथ ही जिले में अब कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की सख्या 2,071 हो गई है. मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, जिले में कोरोना संक्रमण का दर 6.36 % है. जो पिछले साल की तुलना में अधिक है.