गया: जिले के टिकारी में मंगलवार को नकली खाद की बिक्री करने और बिना अनुज्ञा पत्र के खाद का कारोबार करने को लेकर दो दुकानों को सील किया गया. जहां एक दुकान से नकली जिंक बरामद किया गया है. छापेमारी में एएसपी रौशन कुमार ने दोनों खाद दुकान संचालकों से पूछताछ के लिए थाना लेकर आये.
बता दें कि टिकारी के सलेमपुर में संचालित दो खाद दुकानों को प्रशासन ने मंगलवार को सील कर दिया. ट्रेनी आईपीएस रौशन कुमार और प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर कार्रवाई की. जिसमें किसान ट्रेडर्स के दुकान से नकली जिंक बरामद किया गया है. जबकि रवि ट्रेडर्स के पास खाद बिक्री का लाइसेंस नहीं होने के कारण दुकान और गोदाम को सील कर दिया गया.
खाद दुकान पर छापेमारी
किसान ट्रेडर्स के संचालक से अधिकारियों ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि रवि ट्रेडर्स हमे खाद की आपूर्ति करता है. वहीं, उसके बाद अधिकारियों ने रवि ट्रेडर्स पर छापेमारी की. जहां से एक दुकान से नकली जिंक बरामद किया गया. जबकि एक अन्य दुकान जिसके पास लाइसेंस भी नहीं है, खाद का अवैध कारोबार के साक्ष्य पाए गए हैं. दोनों दुकान के संचालकों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लाई है. छापेमारी के दौरान अनुमण्डल कृषि पदाधिकारी भी मौजूद थे.