गया : बिहार के गया में आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. यह दोनों बच्चे स्कूल से पढ़कर आए थे. घर पर आने के बाद यह कहकर निकले थे कि वे खेलने जा रहे हैं. किंतु बच्चे खेलने जाने के बजाय आहर में स्नान करने को चले गए और फिर डूबने से दोनों बच्चों की दर्दनाक मौत की घटना सामने आई है.
ये भी पढ़ें- Purnea News: पानी भरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के मासूम की मौत, 5 वर्षों से जल जमाव का दर्द झेल रहे ग्रामीण
गया में डूबने से दो बच्चों की मौत : यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना अंतर्गत नीमचक गांव में आहर में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. यह दोनों बच्चे स्कूल से पढ़कर लौटे थे और घर से यह कहकर निकले थे, कि वे खेलने को जा रहे हैं. किंतु वे खेलने को जाने के बजाय आहार की ओर स्नान करने को निकल गए. इसके बाद यह घटना सामने आई है.
परिजनों में मचा कोहराम : दो बच्चों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मृत बच्चों की पहचान 10 वर्षीय मोहम्मद सलमान पिता हामीद खलीफा और 12 वर्षीय मोहम्मद मेजर पिता मोहम्मद सुडो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि यह दोनों बच्चे कुछ और साथियों के साथ स्नान करने के लिए तमोलिया आहर में चले गए थे. स्नान के क्रम में गहरे पानी में जाने के कारण मोहम्मद मेजर और मोहम्मद सलमान डूबने लगे.
मौत की पुष्टि : वहीं, जानकारी के अनुसार दो बच्चों के डूबने की घटना के दौरान साथ में गए बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद गांव के लोग जुटे. गांव के लोगों ने किसी तरह से दोनों को बाहर निकाला और बेलागंज स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है. एक ही जगह के दो बच्चों की मौत के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा है.