ETV Bharat / state

बाइक चोर गिरोह का बड़ा रैकेट: पटना से चोरी बाइक गया में बरामद, दो गिरफ्तार - Crime In Bihar

गया में दो बाइक चोर गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक बाइक की भी बरामदगी हुई है. बताया जा रहा है कि चोरी की गयी बाइक पटना के रहने वाले की है. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 3:41 PM IST

गया : बिहार के गया में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया (Two Bike Thieves Arrested In Gaya) है. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. यह बाइक पटना से चोरी की गई थी. बताया जा रहा है कि बाइक चोर गिरोह के अपराधियों का रैकेट पूरे बिहार में एक-दूसरे जिलों से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर के वीरू कुमार और गौरक्षणी के अंजेश कुमार शामिल हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें - गया पुलिस को मिली कामयाबी, 19 पुड़ियों में पैक हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार



रामपुर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा : पुलिस के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण को लेकर बाइक चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था. रामपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई चल रही थी, कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. किंतु वे तेज गति में भागने लगे. इसके बाद रामपुर पुलिस ने अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा. तीन अपराधियों में से एक अपराधी भागने में सफल रहा, किंतु दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


पटना की बाइक गया में बरामद : पुलिस की छानबीन में बरामद बाइक के चोरी की होने का पता चला. बताया जा रहा है, कि जिस बाइक को पुलिस ने बरामद किया है, वह पटना के पाटलिपुत्र के रहने वाले अविनाश कुमार के नाम से (Bike Theft In Patna) है. इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है और उनकी निशानदेही के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

''पटना से चोरी हुई एक बाइक की बरामदगी करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी गया के ही रहने वाले हैं. पुलिस मामले में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर

गया : बिहार के गया में बाइक चोर गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया (Two Bike Thieves Arrested In Gaya) है. इनके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई है. यह बाइक पटना से चोरी की गई थी. बताया जा रहा है कि बाइक चोर गिरोह के अपराधियों का रैकेट पूरे बिहार में एक-दूसरे जिलों से जुड़ा हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों में मुफस्सिल थाना अंतर्गत जनकपुर के वीरू कुमार और गौरक्षणी के अंजेश कुमार शामिल हैं. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें - गया पुलिस को मिली कामयाबी, 19 पुड़ियों में पैक हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार



रामपुर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ा : पुलिस के मुताबिक अपराध पर नियंत्रण को लेकर बाइक चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा था. रामपुर थाना क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई चल रही थी, कि इसी बीच एक बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस की टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया. किंतु वे तेज गति में भागने लगे. इसके बाद रामपुर पुलिस ने अपराधियों को खदेड़कर पकड़ा. तीन अपराधियों में से एक अपराधी भागने में सफल रहा, किंतु दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया.


पटना की बाइक गया में बरामद : पुलिस की छानबीन में बरामद बाइक के चोरी की होने का पता चला. बताया जा रहा है, कि जिस बाइक को पुलिस ने बरामद किया है, वह पटना के पाटलिपुत्र के रहने वाले अविनाश कुमार के नाम से (Bike Theft In Patna) है. इस संबंध में पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की है और उनकी निशानदेही के आधार पर इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

''पटना से चोरी हुई एक बाइक की बरामदगी करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी गया के ही रहने वाले हैं. पुलिस मामले में पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.''- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.