गयाः कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हथियार की तस्करी करते हुए दो तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के पास से पांच देसी पिस्टल, दस पीस मैगजीन और 61,680 रुपया बरामद किया गया. एसएसपी आदित्य कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा में अवैध हथियार की खरीद बिक्री होने वाली है.
गठित की गई टीम
इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार एक टीम गठित की गई. पुलिस अधिकारी एवं बल के साथ तस्कर की रेकी करने लगे. इसी बीच सूचना के अनुसार बताए गए हुलिया का व्यक्ति वहां पहुंचा. टीम ने घेराबंदी करते हुए वहां पर आए दो व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ के क्रम में पकड़ाया व्यक्ति रेहान आलम द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी मो. सिकंदर खां को दो देसी पिस्टल बेचा गया है. मो. सिकंदर हथियार का तस्कर है, जो नवादा जिले से मंगाकर गया में बिक्री करता है.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया: शिक्षा विभाग का नया कारनामा, परीक्षार्थी का बदल दिया जेंडर
सरगना को पकड़ने के लिए हो रही छापेमारी
बताया जा रहा है कि गया जिले का मुख्य हथियार तस्कर फरार हो गया है. पुलिस मुख्य सरगना को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. दोनों तस्कर का कनेक्शन नवादा से है. ये दो तस्कर पूर्व में भी हथियार की तस्करी करते थे. नवादा जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र के मिल्की ढिबरी गांव में मिनी गन फैक्ट्री से इन दोनों तस्कर का संबंध है. नवादा पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ एक फरवरी को किया था.