ETV Bharat / state

ANMMCH में AES के संदिग्ध 23 बच्चे भर्ती, 6 की मौत एक की हालत गंभीर

मगध कॉलेज अस्पताल में एईएस के संदिग्ध 23 मरीज भर्ती हुए हैं. पांच दिनों के अंदर 6 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि 3 की हालत गंभीर है.

मगध कॉलेज अस्पताल में एईएस के संदिग्ध
author img

By

Published : Jul 10, 2019, 11:57 AM IST

गया: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक एईएस / जेई के 23 संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है. इन संदिग्धों में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि अबतक छह बच्चों की मौत हो चुकी है.

6 अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती
मगध मेडिकल कॉलेज में एईएस से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 23 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें 6 की मौत हो गई है. अस्पताल के शिशु वार्ड में विभाग ने अलग से छह डॉक्टरों की नियुक्ति की है. शिशु वार्ड में भर्ती 13 बच्चों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

ANMMCH में एईस के संदिग्ध

AES मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड
ANMMCH में 30 बेड का आईसीयू और 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड AES/JE मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है. अस्पताल में भर्ती कई बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चमकी बुखार बताकर यहां रेफर किया गया. कई बच्चों के परिजनों को अस्पताल में आने के बाद बिमारी के बारे में पता चला. हालांकि इलाज से कई बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है.

gaya
ANMMCH में एईस से पीड़ित बच्चे

13 संदिग्ध का चल रहा इलाज
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इसके अलावा 3 मरीजों की हालत नाजुक है, जबकि13 संदिग्धों का इलाज चल रहा है.

गया: मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक एईएस / जेई के 23 संदिग्ध मरीजों को भर्ती कराया गया है. इन संदिग्धों में एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जबकि अबतक छह बच्चों की मौत हो चुकी है.

6 अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती
मगध मेडिकल कॉलेज में एईएस से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ती जा रही है. 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 23 मरीज भर्ती हुए हैं. जिसमें 6 की मौत हो गई है. अस्पताल के शिशु वार्ड में विभाग ने अलग से छह डॉक्टरों की नियुक्ति की है. शिशु वार्ड में भर्ती 13 बच्चों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है.

ANMMCH में एईस के संदिग्ध

AES मरीजों के लिए स्पेशल वार्ड
ANMMCH में 30 बेड का आईसीयू और 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड AES/JE मरीजों के लिए सुरक्षित रखा गया है. अस्पताल में भर्ती कई बच्चों के परिजनों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से चमकी बुखार बताकर यहां रेफर किया गया. कई बच्चों के परिजनों को अस्पताल में आने के बाद बिमारी के बारे में पता चला. हालांकि इलाज से कई बच्चों की स्थिति में सुधार हुआ है.

gaya
ANMMCH में एईस से पीड़ित बच्चे

13 संदिग्ध का चल रहा इलाज
मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इसके अलावा 3 मरीजों की हालत नाजुक है, जबकि13 संदिग्धों का इलाज चल रहा है.

Intro:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अबतक एईएस/ जेई के संदिग्ध मरीज 23 भर्ती हुआ, ब्लड सेंपल के रिपोर्ट में एक मरीज जेई पॉजिटिव पाया गया उसका हालत नाजुक बना हुआ है। अबतक छः मरीजो का हो चुका है मौत।


Body:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 जुलाई से 9 जुलाई तक 23 मर्जी भर्ती हुए, छ मरीज का मौत हो गया। एक मरीज में जेई सकारात्मक पाया गया है।वर्तमान में 13 मर्जी भर्ती हैं जिसमे 4 मरीज का हालत नाजुक बना हुआ है। शिशु विभाग में 14 डॉक्टर कार्यरत है और छ डॉक्टर की नियुक्ति विभाग के तरफ से किया गया है। ANMMCH में 30 बेड का आईसीयू और 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड AES/JE मरीजो के लिए सुरक्षित रखा गया है।

वजीरगंज से आया मरीज के परिजन ने बताया कि मेरी बेटी को बुखार चढ़ा और बिहोश होगी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वजीरगंज ले गए वहां से चमकी बुखार कहकर रेफर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कर दिया गया है। यहां आने पर अच्छा से इलाज हो रहा है। होश में भी आ गयी हैं।

गोह से आये परिजन ने बताया मेरा भतीजा स्कूल जा रहा था उसी क्रम में बुखार लगा और उल्टी होने लगा, नजदीक स्वास्थ्य केंद्र लेगे वहां से मगध मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया। यहां आने पर पता लगा चमकी बुखार है। इमरजेंसी वार्ड में इलाज किया गया वहां से ठीक नही हुआ तो आईसीयू में एडमिट किया गया , अब मेरा भतीजा हैं ठीक है। यहां अच्छा से इलाज किया जा रहा है।


Conclusion:मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया एक मरीज में जेई पॉजिटिव पाया गया हैं वेंटिलेटर पर रखा गया है। इसके साथ 3 मरीजो का हालत नाजुक हैं। 13 संदिग्ध मरीजो का इलाज चल रहा है। सभी तरह का व्यवस्था किया गया है। पहले से 14 डॉक्टर थे 6 डॉक्टर विभाग से भेजा गया है। कई तरह के टीम जांच करने पहुँच रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.