ETV Bharat / state

गया: स्कूल जा रही छात्रा को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौके पर मौत - बिबिपेसरा गांव

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासन से गुहार लगाया कि इलाके में बालू के अवैध खनन पर रोक लगाई जाए. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती. आए दिन रोज सुबह लोगों की जान का खतरा बना रहता है.

मौत
मौत
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 2:24 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र की बिबिपेसरा गांव से स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को एक बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने छात्रा के शव को सड़क पर रख कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है.

हादसे की शिकार हुई छात्रा की पहचान बिबिपेसरा गांव की नन्दकिशोर की बेटी सुप्रिया कुमारी के रूप हुई है. जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है, जो चौथी कक्षा की छात्रा थी. इधर आक्रोशित लोगों ने छात्रा के शव को रोड पर रखकर धनागाई रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने इलाके में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया.

मौके पर ग्रामीण
मौके पर ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः छपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका

खेत में पलटा बालू लदा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार बिबिपेसरा गांव से कई लड़कियां पढ़ने के लिए कूरमावां गांव स्थित विद्यालय जा रही थीं. इसी बीच कूरमावा मोड़ के पास तेज रफ्तार से बालू लदा ट्रक्टर आ रहा था. जिससे बचने के लिए सभी लड़कियों ने रोड से सटे खेत में छलांग लगा दी. लेकिन एक छात्रा इसी दौरान सड़क पर गिर गई और बेलगाम ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए खेत में पलट गया.

'अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक'
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया और कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्थानिय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी इस इलाके में बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने रोक नहीं लगाया. रोज सुबह भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं इसी कारण लगातार हादसे होते हैं.

गया: जिले के बाराचट्टी प्रखण्ड क्षेत्र की बिबिपेसरा गांव से स्कूल पढ़ने जा रही छात्रा को एक बालू लदे ट्रैक्टर ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित लोगों ने छात्रा के शव को सड़क पर रख कर आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया. ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है.

हादसे की शिकार हुई छात्रा की पहचान बिबिपेसरा गांव की नन्दकिशोर की बेटी सुप्रिया कुमारी के रूप हुई है. जिसकी उम्र 11 वर्ष बताई जा रही है, जो चौथी कक्षा की छात्रा थी. इधर आक्रोशित लोगों ने छात्रा के शव को रोड पर रखकर धनागाई रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन लोगों ने इलाके में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग को लेकर घंटो सड़क जाम किया.

मौके पर ग्रामीण
मौके पर ग्रामीण

ये भी पढ़ेंः छपरा में वार्ड सदस्य की हत्या पर बवाल, ग्रामीणों ने पुलिस गाड़ी को फूंका

खेत में पलटा बालू लदा ट्रैक्टर
जानकारी के अनुसार बिबिपेसरा गांव से कई लड़कियां पढ़ने के लिए कूरमावां गांव स्थित विद्यालय जा रही थीं. इसी बीच कूरमावा मोड़ के पास तेज रफ्तार से बालू लदा ट्रक्टर आ रहा था. जिससे बचने के लिए सभी लड़कियों ने रोड से सटे खेत में छलांग लगा दी. लेकिन एक छात्रा इसी दौरान सड़क पर गिर गई और बेलगाम ट्रैक्टर उसे रौंदते हुए खेत में पलट गया.

'अवैध खनन पर नहीं लग रही रोक'
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया और कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्थानिय ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी इस इलाके में बालू के अवैध खनन पर प्रशासन ने रोक नहीं लगाया. रोज सुबह भारी वाहन इस मार्ग से गुजरते हैं इसी कारण लगातार हादसे होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.