गया: आमस थाना की पुलिस ने वृद्ध की हत्या मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों गिरफ्तार लोगों कोर्ट में पेश किया. दर्ज प्राथमिकी में एक ही परिवार के नाबालिग सहित आठ लोग नामजद हैं.
यह भी पढ़ें- भतीजे ने ही गोली मारकर ले ली रिटायर्ड इंजीनियर की जान
महिला की मौत की जानकारी
जानकारी के अनुसार आमस थाना क्षेत्र में 55 वर्षीय वृद्ध रामपति भुइयां की हत्या कर दी गई थी. हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस को झाड़-फूंक के बाद महिला की मौत की जानकारी मिली. जांच के क्रम में पाया गया कि गांव के ही बबनी भुइयां और नरेश भुइयां की मां रुंति देवी की मौत झाड़-फूंक के बाद हुई. रुंति के परिजनों ने अन्य लोगों से इसकी जानकारी ली और उन्हें रामपति भुइयां द्वारा ही झाड़-फूंक कर मार दिए जाने की बात पता लगी. जिसके बाद परिजनों ने रामपति की हत्या कर दी.
ईंट पत्थर से मारकर किया था अधमरा
बबनी भुइयां ने अपनी मां के मौत के बाद रामपति पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया था. जिसके बाद रामपति को गया मेडिकल अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती किया गया था. सोमवार की रात इलाज के क्रम में रामपति की मौत हो गई. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की कार्रवाई की जा रही है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.