गया: बिहार के गया में लेवी मांगने के आरोप में 3 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. गया एसएसपी आशीष भारती ने इस घटना के संबंध में संबंधित थाना की पुलिस को निर्देशित किया था. वहीं निर्देश मिलने के बाद पुलिस सक्रिय थी और तीनों नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इस बीच गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने तीनों नक्सली रामानंद सिंह, सुदर्शन ठाकुर, कमलेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया. तीनों महकार थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जाते हैं. तीनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: gaya crime news: पुलिस ने STF के सहयोग से नक्सली को किया गिरफ्तार, रंगदारी के लिए वाहन जलाने के आरोप
क्या है आरोप?: जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में खिजरसराय प्रखंड क्षेत्र में बुल वर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण का काम चल रहा था. इसी बीच निर्माण कार्य के दौरान नक्सली 15 की संख्या में आ धमके थे. सभी हथियार से लैस थे. नक्सलियों ने तैनात सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की और काम बंद करने को कहा. वहीं लेवी की मांग पूरी होने तक काम बंद रखने की धमकी दी. इस मामले को लेकर खिजरसराय (सरबहदा) थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
एसएसपी ने की गिरफ्तारी की पुष्टि: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बुल वर्क प्राइवेट पावर ग्रिड के निर्माण में 10 से 15 की संख्या में रहे नक्सलियों ने वर्ष 2015 में सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की थी और लेवी की डिमांड की थी. इस मामले में तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है. आगे की कार्रवाई जारी है.
"पुलिस की टीम ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों पर पावर ग्रिड का निर्माण करने वाली कंपनी से लेवा मांगेले और सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट कर काम रुकवाने का मामला दर्ज था. यह घटना वर्ष 2015 की है. घटना के बाद से तब से यह तीनों नक्सली फरार चल रहे थे"- आशीष भारती, एसएसपी, गया