गया: जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरी मरीज मिली है. इस मरीज के संबंध मुंगेर के सैफ से जुड़े हैं. जिले में लगातार तीसरे दिन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मचा हुआ है. मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर की रहनेवाली महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इससे पहले महिला के पति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
उसका पति मुंगेर से आया था और वो बिहार के पहले संक्रमित के संपर्क में था. जिसके बाद दोनों पति-पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गए. वहीं उनके नौ साल के बच्चे का ब्लड सैंपल लेकर शिशु विभाग में आइसोलेट करके रखा गया है.
तीनो के क्षेत्र को किया गया सेनेटाइज
इस मामले में डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि आज एक कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की रिपोर्टिंग हुई है. जिसके बाद अभी तक गया में तीन पॉजिटिव केस हो चुके हैं. तीसरा केस जो आया है वो पहले केस की पत्नी हैं. ये सभी लोग अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत हैं. वहीं तीनो के क्षेत्र को तीन किलोमीटर परिधि तक सील करके सेनिटाइज किया गया है.
चार लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
जिले का पहला केस जो मिला है, वो पहाड़पुर के रहने वाले हैं. उसमें 22 लोगो की संभावित सूची बनाकर सभी को आइसोलेट किया गया है. वहीं दूसरे मरीज के परिवार के सभी लोगों को कोरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
बता दें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अभी तक कुल 78 मरीज आ चुके हैं. इनमें से तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव और 71 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं चार लोग अभी आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं.