गया: जिले के अतरी प्रखंड स्थित टेटुआ में तेज प्रताप यादव ने एक चुनावी सभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने जहानाबाद लोकसभा के राजद प्रत्याशी चंद्र प्रकाश यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. बता दें गया जिला का अतरी विधानसभा जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है.
महागठबंधन प्रत्याशी को बताया छनौटा चोर
यहां तेज प्रताप ने अपने पिता के जैसे निराले अंदाज में मंच से जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हम जनता की मांग पर राजद के प्रत्याशी को जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र से खड़ा किए हैं. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह छनौटा चोर प्रत्याशी है. पहले मेरे पिता के आगे पीछे लटका हुआ चलता था. तीन बार जहानाबाद लोकसभा चुनाव हार चुका है. फिर भी चौथी बार हमारे भाई तेजस्वी यादव को बरगला कर टिकट लेने का कार्य किया है.
महागठबंधन प्रत्याशी पर निशाना
तेज प्रताप ने कहा कि सुरेंद्र यादव का बेटा विश्वनाथ यादव हमारे छोटे भाई को बहला-फुसलाकर टिकट लेकर अपने पिता को जिताने का प्रयास कर रहा है. जो हम कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि अतरी की जनता हमारे साथ है. हमारे नौजवान युवा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान शंख बजाकर अपने प्रत्याशी की जीत का दावा किया.
हमारे खिलाफ साजिश हो रही है
तेज प्रताप ने कहा कि हमारे कार्यक्रम के दौरान एक काले रंग के स्कॉर्पियो में कुछ लोग सवार होकर दूर से हमारे कार्यक्रम को देख रहे थे. कहीं ना कहीं वे हमें निशाने पर ले रहे थे. हमारे दुश्मन चारों तरफ लगे हुए हैं. यह हमारी हत्या की साजिश कर रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ये हमारे घर में फूट डालने का काम कर रहा है और हमारे प्रत्याशी को हराने में लगा हुआ. जो हम कभी नहीं होने देंगे.
मैं बगावती नहीं
तेज प्रताप ने कहा कि हमारे पिता के जेल से बाहर आते ही ऐसे लोगों का सफाया हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम बगावती नहीं हैं, मीडिया और कुछ लोग हमें कहते हैं कि हमने परिवार और पार्टी में बगावत कर रखी है. यह कहीं से सही नहीं है. हम जनता की मांग पर बगावत करते हैं और जनता के लिए बगावत करते हैं.