गयाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने युवा क्रांति रथ निकालकर विधानसभा चुनाव का विगुल फूंक दिया है. रथ यात्रा लेकर तेजस्वी यादव बिहार दौरे के लिए निकल गए हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात वे बोधगया पहुंचे. जहां हड़ताल पर गए भारी संख्या में नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर तेजस्वी से मिलने के लिए होटल के बाहर पहुंचे.
बेरोजगरी हटाओ यात्रा
बता दें कि तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ की शुरुआत पटना के वेटनरी कॉलेज से की है. नेता प्रतिपक्ष युवा क्रांति रथ लेकर बिहार दौरे पर है. तेजस्वी यादव गया के शेरघाटी के रंगलाल हाई स्कूल मैदान में सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं. यह उनकी बेरोजगारी हटाओ यात्रा की पहली सभा होगी.
'शिक्षकों की मांग जायज'
बोधगया आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नियोजित शिक्षक से कुछ देर में मिलने आएंगे और उनकी मांग का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है. सरकार को उनकी मांग मान लेनी चीहिए. वहीं, शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि हमलोग अपनी मांगों को लेकर तेजस्वी यादव से मिलने आए हैं.