ETV Bharat / state

Gaya Crime: शिक्षिका और उसकी बेटी का कमरे से मिला शव, पिता बोले-कार नहीं देने पर दामाद ने बेटी और नतनी को मार डाला - गया में शिक्षिका और उसकी 6 वर्षीय बेटी का शव बरामद

बिहार के गया में शिक्षिका और 6 वर्षीय बेटी की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने दहेज के लिए शिक्षिका के पति पर हत्या करने का आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षिका की संदिग्ध मौत
शिक्षिका की संदिग्ध मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 12, 2023, 5:21 PM IST

गयाः बिहार के गया में शिक्षिका और उसकी 6 वर्षीय बेटी का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने शिक्षिका के पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतका और उसका पति दोनों निजी विद्यालय का संचालन करते थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

स्कूल का संचालन करती थी मृतकाः मृतका की पहचान आमस थाना के बभनडी गांव निवासी रूबी देवी (30) पिता इंद्रदेव यादव और उसकी बच्ची 6 वर्षीय ज्योति कुमारी पिता कपिल यादव के रूप में हुई है. इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप कमरे से शिक्षिका और उसकी बेटी का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

दामाद पर हत्या का आरोपः शिक्षिका के पिता इंद्रदेव यादव ने अपने दामाद कपिल यादव पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि वर्ष 2012 में रूबी कुमारी की शादी दान दहेज के साथ बलथरवा गांव निवासी कपिल यादव से किया था. शादी के बाद से ही दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जा रहा था. आए दिन मारपीट की जाती थी. कई बार पंचायती भी की गई, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला. दहेज के रूप में एक चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी.

"रविवार को फोन आया कि बेटी और नतिनी की मौत हो गई है. पहुंचे तो बेटी का शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ था, जबकि नतिनी का शव घर में चौकी पर था. पंखे में दुपट्टा टंगा हुआ था. बेटी और नतिनी की हत्या की गई है. दामाद ने ही वारदात को अंजाम दिया है. दहेज की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है." -इंद्रदेव यादव, मृतका के पिता

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, पुलिस ने इस प्रकरण के बीच आरोपी पति कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. दीपावली के दिन मां-बेटी की मौत की घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं.

"घटना की जानकारी मिली है. हत्या या आत्महत्या का है, पुलिस इसपर छानबीन कर रही है. विभिन्न बिंदु से मामले की जांच हो रही है. मां-बेटी के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है." -उदय शंकर, थानाध्यक्ष इमामगंज

यह भी पढ़ेंः

Gopalganj News: महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

गयाः बिहार के गया में शिक्षिका और उसकी 6 वर्षीय बेटी का शव बरामद किया गया है. परिजनों ने शिक्षिका के पति पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. घटना जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. मृतका और उसका पति दोनों निजी विद्यालय का संचालन करते थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है.

स्कूल का संचालन करती थी मृतकाः मृतका की पहचान आमस थाना के बभनडी गांव निवासी रूबी देवी (30) पिता इंद्रदेव यादव और उसकी बच्ची 6 वर्षीय ज्योति कुमारी पिता कपिल यादव के रूप में हुई है. इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया-पटना स्टेट हाईवे 69 पर स्थित पेट्रोल पंप के समीप कमरे से शिक्षिका और उसकी बेटी का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.

दामाद पर हत्या का आरोपः शिक्षिका के पिता इंद्रदेव यादव ने अपने दामाद कपिल यादव पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि वर्ष 2012 में रूबी कुमारी की शादी दान दहेज के साथ बलथरवा गांव निवासी कपिल यादव से किया था. शादी के बाद से ही दहेज की खातिर प्रताड़ित किया जा रहा था. आए दिन मारपीट की जाती थी. कई बार पंचायती भी की गई, लेकिन उसका रवैया नहीं बदला. दहेज के रूप में एक चार पहिया वाहन की मांग की जा रही थी.

"रविवार को फोन आया कि बेटी और नतिनी की मौत हो गई है. पहुंचे तो बेटी का शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ था, जबकि नतिनी का शव घर में चौकी पर था. पंखे में दुपट्टा टंगा हुआ था. बेटी और नतिनी की हत्या की गई है. दामाद ने ही वारदात को अंजाम दिया है. दहेज की मांग की जा रही थी. नहीं देने पर घटना को अंजाम दिया गया है." -इंद्रदेव यादव, मृतका के पिता

छानबीन में जुटी पुलिसः इधर, पुलिस ने इस प्रकरण के बीच आरोपी पति कपिल यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विभिन्न पहलुओं पर मामले की छानबीन कर रही है. इधर, घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. दीपावली के दिन मां-बेटी की मौत की घटना से स्थानीय लोग स्तब्ध हैं.

"घटना की जानकारी मिली है. हत्या या आत्महत्या का है, पुलिस इसपर छानबीन कर रही है. विभिन्न बिंदु से मामले की जांच हो रही है. मां-बेटी के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है. आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है." -उदय शंकर, थानाध्यक्ष इमामगंज

यह भी पढ़ेंः

Gopalganj News: महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

Bettiah Crime: बेतिया में दहेज के लिए महिला की हत्या, परिवार का आरोप- 'क्लीनिक खोलने के लिए जमीन और रुपए नहीं मिले तो बेटी को मार डाला'

Nalanda News: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पोस्टमार्टम कराने पहुंचे ससुराल और मायके वाले आपस में भिड़े

दहेज हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए NH पर आगजनी, बगहा पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.