ETV Bharat / state

बिहार में जानलेवा गर्मी : गया में धारा 144 लागू, दिन में कंस्‍ट्रक्‍शन पर रोक - section 144 imposed in gaya

जिले में सभी तरह के निर्माण कार्य पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक के लिए रोक रहेगी. मनरेगा योजनाएं 10:30 बजे के बाद नहीं चलेगी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 5:28 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 8:59 PM IST

गया: भीषण गर्मी को देखते हुए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है. लू के प्रकोप को देखते हुए के डीएम अभिषेक सिंह ने सामान्य मौसम होने तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही जिले में दिन के समय निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है.

मीडिया से बात करते जिलाधिकारी

खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम पर रोक
डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि मौसम समान्य होने तक लोग 11 से 4 बजे तक घर से नहीं निकले. इसके साथ ही सभी तरह के निर्माण कार्य पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक के लिए रोक रहेगी. मनरेगा योजनाएं 10:30 बजे के बाद नहीं चलेगी और इस दौरान खुले स्थानों पर कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे.

डीएम ने लोगों से की विशेष अपील
बता दें कि ताजा आंकड़े के मुताबिक गया में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन सभी के मरने का कारण हीट वेव ही बताया जा रहा है. दिनोंदिन चढ़ते पारे को देखकर डीएम ने लोगों से दिन के समय में नहीं निकलने की अपील की है.

गया: भीषण गर्मी को देखते हुए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है. लू के प्रकोप को देखते हुए के डीएम अभिषेक सिंह ने सामान्य मौसम होने तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही जिले में दिन के समय निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है.

मीडिया से बात करते जिलाधिकारी

खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम पर रोक
डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि मौसम समान्य होने तक लोग 11 से 4 बजे तक घर से नहीं निकले. इसके साथ ही सभी तरह के निर्माण कार्य पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक के लिए रोक रहेगी. मनरेगा योजनाएं 10:30 बजे के बाद नहीं चलेगी और इस दौरान खुले स्थानों पर कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे.

डीएम ने लोगों से की विशेष अपील
बता दें कि ताजा आंकड़े के मुताबिक गया में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन सभी के मरने का कारण हीट वेव ही बताया जा रहा है. दिनोंदिन चढ़ते पारे को देखकर डीएम ने लोगों से दिन के समय में नहीं निकलने की अपील की है.

Intro:देश मे मानसून ने दस्तक दे दिया है थोड़े दिन में गया में उसकी आहट सुनाई पड़ेगी। गया के नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच चल रहा विवाद इस बार शहरवासियों को गंदे पानी मे चलने को विवश कर देगा। विवाद सुलझने के बाद उपमेयर ने कहा सोमवार से युद्ध स्तर से कार्य होगा।


Body:साहेब की लड़ाई में जनता की फजीहत,नगर निगम में मेयर गणेश पासवान,उप मेयर मोहन श्रीवास्तव व नगर आयुक्त कंचन कपूर के बीच जारी लड़ाई के कारण शहर पर जलजमाव का खतरा मंडरा रहा है ।इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि देश मे मानसुन ने दस्तक दे दिया है। लेकिन शहर के नालों की।सफाई नही हुआ है। शहर के सभी 53 वार्डों में 302 छोटे बड़े नालों की सफाई का वर्क आर्डर जारी हो चुका है लेकिन पैसा आवंटन नहीं होने के कारण काम शुरू नहीं हो रहा है शहर के कई इलाकों में ऐसे नाले हैं जिनकी सफाई अगर नहीं हुई तो बड़ी आबादी को जल जमाव का सामना करना पड़ सकता है।

साहेब की घोटाले का लड़ाई सरकार और जिलाधिकारी ने सुलझा दिया ,लेकिन शहर में जाल जैसा बिछा छोटे बड़े नाले और नालियों को सफाई कब और कैसे होगा हैं। निगम की लड़ाई और सुस्ती जनता को सता जा रही है। दुर्गाबाड़ी से लेकर छता मस्जिद तक के लोग सहमे है। शहर के बीचों बीच से गुजरने वाली बॉटम नाला की सफाई अब तक नही हुई हैं। नाले अतिक्रमण से सिकुड़ गया है गंदगी से नाले के पानी मे प्रवाह नही होता हैं। हल्की बारिश भी दुर्गा बाड़ी इलाके के सड़क को डूबा देती हैं। इलाके के लोग बोलते हैं चार माह घर से निकला दुशवार हो जाता है दुकाने और स्कूल बंद हो जाती है। सड़क पर नाले के पानी का कब्जा रहता है। वार्ड नं 1 से लेकर 53 तक के छोटे बड़े नाले और नाली का यही हाल है।

विवाद सुलह के बाद वार्ड के जमादार के साथ मेयर ,उप मेयर और नगर आयुक्त ने नाले के सफाई को लेकर बैठक किया। नाले के सफाई को लेकर सवाल पर उपमेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया सबसे पहले 6 बड़े नालों की सफाई पूरी करवाई जाएगी,उसके बाद वार्ड के नालों की सफाई करवाया जाएगा। इसके लिए वार्ड के जमादार को जिम्मेदारी दी गयी हैं। वहीं जमींदारों के सूची उपलब्ध कराकर वार्ड वार नालों की सफाई सोमवार से शुरू हो जायेगा। जिस वार्ड में 1000 से अधिक मजदूर लगेंगे वहां 50000 एडवांस और 1000 से कम पर 25000 एडवांस देकर नाले सफाई कार्य मे तेजी लाया जाएगा। जिस वार्ड में 7 घंटा से कम सफाई कर्मचारी काम करते पाएंगे तो जमादार नप जायेगे। हमलोग हर हाल एक सप्ताह के अंदर नालों की सफाई करवा लेंगे।


Conclusion:
Last Updated : Jun 17, 2019, 8:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.