गया: भीषण गर्मी को देखते हुए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है. लू के प्रकोप को देखते हुए के डीएम अभिषेक सिंह ने सामान्य मौसम होने तक धारा 144 लागू करने का फैसला किया है. इसके साथ ही जिले में दिन के समय निर्माण कार्य पर भी रोक लगा दी गई है.
खुले स्थानों पर होने वाले कार्यक्रम पर रोक
डीएम ने आदेश जारी कर कहा है कि मौसम समान्य होने तक लोग 11 से 4 बजे तक घर से नहीं निकले. इसके साथ ही सभी तरह के निर्माण कार्य पर 11 बजे से लेकर 4 बजे तक के लिए रोक रहेगी. मनरेगा योजनाएं 10:30 बजे के बाद नहीं चलेगी और इस दौरान खुले स्थानों पर कार्यक्रम भी नहीं किए जाएंगे.
डीएम ने लोगों से की विशेष अपील
बता दें कि ताजा आंकड़े के मुताबिक गया में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. इन सभी के मरने का कारण हीट वेव ही बताया जा रहा है. दिनोंदिन चढ़ते पारे को देखकर डीएम ने लोगों से दिन के समय में नहीं निकलने की अपील की है.