ETV Bharat / state

गया के टिकारी और गुरारू प्रखंड में मतदान जारी, महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान - Voting in Guraru Block

गया के टिकारी और गुरारू प्रखंडों के 34 पंचायतों में मतदान जारी है. कई जगहों पर ईवीएम खराब होने से वोटिंग काफी देर तक बाधित रही. वहीं जिउतिया पर्व को ध्यान में रखते हुए पुरुष पहले महिलाओं को वोट देने का मौका दे रहे हैं.

महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान
महिलाएं पहले कर रही हैं मतदान
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 10:37 AM IST

गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. गया के टिकारी और गुरारू प्रखंडो के 34 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. वहीं, कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से मतदान बाधित रहा. हालांकि इस बार आस्था के महापर्व जिउतिया को देखते हुए टिकारी प्रखण्ड के डिहुरा पंचायत में पुरुष पहले महिला मतदाताओं को वोट करवा रहे हैं. जिससे व्रती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

बता दें कि दूसरे चरण का मतदान टिकारी और गुरारू प्रखंड में सुबह 7 बजे से जारी है. इन दोनों प्रखंडों में सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब हुई थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. 34 पंचायत में 3318 प्रत्याशी मैदान में हैं. दो लाख 52 हजार 700 मतदाताओं के लिए 458 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.

देखें वीडियो

वहीं, टिकारी प्रखण्ड अन्तर्गत डिहुरा पंचायत के लोहानीपुर गांव में जिउतिया पर्व को ध्यान में रखते हुए पुरुषों ने पहले महिलाओं को वोट देने का मौका दिया है. जिससे मतदान केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

महिला मतदाता उर्मिला देवी ने बताया कि आज जिउतिया पर्व होने के बावजूद हमलोग मतदान करने आये हैं. इस मतदान केंद्र पर चुनावी प्रक्रिया काफी धीमी है. जिससे वे काफी देर से लाइन में लगी हैं. यहां जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं के लिए ग्रामीणों ने पहले वोट डालने की सुविधा दी है. पहले महिला फिर पुरुष मतदान करेंगे.

लोहानीपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने एक पहल की है. जिउतिया पर्व पर उपवास रखने वाली महिलाओं को पहले मतदान करने दिया जा रहा है. हम लोगों ने प्रयास तो किया लेकिन वोटिंग की गति काफी धीमी है. जिससे महिलाओं को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है.

नोट- इन दोनों प्रखंडो में समस्या होने पर टिकारी के बीडीओ के मो. नंबर- 9431818480 और गुरारू के बीडीओ के मो. नंबर- 9431818488 पर सूचना दें.

गया: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. गया के टिकारी और गुरारू प्रखंडो के 34 पंचायतों में वोटिंग हो रही है. वहीं, कई बूथों पर ईवीएम मशीन में आयी खराबी से मतदान बाधित रहा. हालांकि इस बार आस्था के महापर्व जिउतिया को देखते हुए टिकारी प्रखण्ड के डिहुरा पंचायत में पुरुष पहले महिला मतदाताओं को वोट करवा रहे हैं. जिससे व्रती महिलाओं को कोई दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग

बता दें कि दूसरे चरण का मतदान टिकारी और गुरारू प्रखंड में सुबह 7 बजे से जारी है. इन दोनों प्रखंडों में सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीन खराब हुई थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया. 34 पंचायत में 3318 प्रत्याशी मैदान में हैं. दो लाख 52 हजार 700 मतदाताओं के लिए 458 मतदान केंद्र बनाए गये हैं.

देखें वीडियो

वहीं, टिकारी प्रखण्ड अन्तर्गत डिहुरा पंचायत के लोहानीपुर गांव में जिउतिया पर्व को ध्यान में रखते हुए पुरुषों ने पहले महिलाओं को वोट देने का मौका दिया है. जिससे मतदान केंद्र पर महिलाओं की भारी भीड़ है.

ये भी पढ़ें- समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर

महिला मतदाता उर्मिला देवी ने बताया कि आज जिउतिया पर्व होने के बावजूद हमलोग मतदान करने आये हैं. इस मतदान केंद्र पर चुनावी प्रक्रिया काफी धीमी है. जिससे वे काफी देर से लाइन में लगी हैं. यहां जिउतिया पर्व को लेकर महिलाओं के लिए ग्रामीणों ने पहले वोट डालने की सुविधा दी है. पहले महिला फिर पुरुष मतदान करेंगे.

लोहानीपुर गांव के रहने वाले एक युवक ने बताया कि हम सभी ग्रामीणों ने एक पहल की है. जिउतिया पर्व पर उपवास रखने वाली महिलाओं को पहले मतदान करने दिया जा रहा है. हम लोगों ने प्रयास तो किया लेकिन वोटिंग की गति काफी धीमी है. जिससे महिलाओं को घंटो लाइन में लगना पड़ रहा है.

नोट- इन दोनों प्रखंडो में समस्या होने पर टिकारी के बीडीओ के मो. नंबर- 9431818480 और गुरारू के बीडीओ के मो. नंबर- 9431818488 पर सूचना दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.