गयाः बोधगया के कालचक्र मैदान में परम पावन दलाई लामा ने अपने प्रवचन के दूसरे दिन करुणा और भाईचारे की बात की. अपने प्रवचन में उन्होंने कहा कि कई देशों में अशांति फैली हुई है. हमें सबके शांति और खुशहाली के बारे में सोचना चाहिए. हमारा पहला धर्म मानवता होनी चाहिए.
दलाई लामा ने की विश्व शांति की कामना
बौद्ध धर्मगुरु 14वें दलाई लामा ने कालचक्र मैदान में दूसरे दिन विश्व शांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की. प्रवचन शुरू होने से पहले बौद्ध श्रद्धालुओं को दलाई लामा ने अपना हाथ उठाकर आशीर्वाद दिया. बौद्ध श्रद्धालुओं ने भी अपने हाथ जोड़कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने प्रवचन में दलाई लामा ने कहा कि हमें करुणा के साथ सबकी भलाई की बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः पटना: प्रकाश पर्व को लेकर निःशुल्क बस सेवा शुरू, कराएगा धार्मिक स्थलों की सैर
35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे गया
आपको बता दें कि दलाई लामा का प्रवचन सुनने के लिए विदेशों से 35 हजार बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं. इस विशेष शैक्षिणिक सत्र में भूटान, नेपाल, तिब्बत, अमेरिका, जापान, रूस, इंडोनेशिया, जर्मनी और थाईलैंड सहित 47 देशों के बौद्ध श्रद्धालु गया में मौजूद हैं. दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन गुरुवार को शुरु हुआ था, जो 6 जनवरी तक चलेगा. इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.