गया: 34 आईईडी बम मिलने के बाद से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन लगातार जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा नक्सल प्रभावित लुटुआ के इलाके में 34 लैंडमाइंस प्लांट किये गए थे.
सर्च ऑपरेशन जारी
बुधवार को सुरक्षा बलों की कार्रवाई में मिले लैंडमाइंस को डिफ्यूज कर दिया गया है. यह नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बनायी जा रही थी जिसे समय रहते विफल कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: घर में घुसकर किसान की गोली मारकर हत्या
34 आईईडी बम बरामद
बता दें कि बुधवार की शाम कोबरा 209 बटालियन के द्वारा भुसिया के जंगलों से आईईडी बम बरामद किया गया था. 34 लैंडमाइंस 3 से 4 फीट की दूरी पर लगाये गये थे. ताकि जवानों को नुकसान पहुंचाया जा सके.