गया: जिले के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में बच्चों की फीस बकाया होने पर वार्षिक परीक्षाफल नहीं दिया गया. जिसके बाद अभिभावकों ने सड़क जामकर जमकर हंगामा किया. आक्रोशित अभिभावकों ने स्कूल के सामने गया-पटना मुख्य मार्ग को घंटो जाम कर दिया.
बेकाबू भीड़ को हटाने में पुलिस विफल
स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के अभिभावकों को समझाने की कोशिश भी की. लेकिन वो समझने को तैयार नहीं थे. उन्होंने महिला बीडीओ के साथ भी बदसलूकी की. घंटों अभिभावकों की भीड़ जुटी रही. भीड़ को हटाने की कोशिश में जुटी स्थानीय पुलिस भी नाकाम साबित हुई. वहीं, एसडीएम ने आकर मामले को समझ कर जाम हटवाया.
मनमानी फीस बढ़ोत्तरी से नाराज हैं अभिभावक
अभिभावकों का कहना कि हर वर्ष फीस में बढ़ोत्तरी होती है. इस साल 55 प्रतिशत फीस बढ़ा दी गई. जिन छात्रों का फीस जमा नहीं होता है. उनको स्कूल में बैठने नहीं दिया जाता है. उनका कहना है कि स्कूल प्रबंधन को सरकार के नियमानुसार फीस बढ़ाना चाहिए.
स्कूल प्रबंधन ने कहा- फीस है जायज
वहीं स्कूल प्रबंधन ने बताया कि सभी अभिभावक स्कूल के शुल्क ढांचे से सहमत हैं. लेकिन कुछ अभिभावक कई महीनों से फीस जमा नहीं कर रहे हैं, वह इसी तरह से हंगामा करते हैं. प्रबंधन ने कहा कि ये स्कूल अंतराष्ट्रीय स्तर का है, एडमिशन के वक्त सारी जानकारी दी जाती है.
एसडीएम ने रखा बैठक का प्रस्ताव
एसडीएम सूरज प्रसाद ने बताया कि तीन अप्रैल को स्कूल प्रबन्धक और अभिभावकों के बीच मीटिंग होगी. जिसमें स्कूल के फीस पर चर्चा की जाएगी. निजी संस्था होने के कारण इसमें हस्तक्षेप करना उचित नहीं है. उन्होंने अभिभावकों को चेतावनी दी कि इस प्रकार की मुद्दे स्कूल प्रबंधन के सामने रखनी चाहिए. छोटी सी बात पर सड़क जाम करना गलत है. प्रशासन इस पर करवाई कर सकती है.