गया: सर्वजन कल्याण और शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जरूरतमंदों के बीच खाद्य पदार्थ के वितरण को लेकर पैकेट तैयार किया गया है. शहर के विष्णुपुरी मोहल्ले स्थित संस्था के कार्यालय में सदस्यों की ओर से साफ-सफाई का ख्याल रखते हुए खाद्य पैकेट को तैयार किया गया है. जिसे जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा.
जरूरतमंदों के बीच खाद्य पैकेट का वितरण
इस मौके पर सर्वजन कल्याण और शिक्षण संस्थान के सचिव निखिल कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया गया है. इस दौरान गरीब, मजदूर और असहाय लोगों के बीच खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है.
21 दिनों का लॉक डाउन
वहीं, उन्होंने कहा कि सरकार और जिला प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों को खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की पुरजोर कोशिश की जा रही है. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि इन लोगों की मदद करें. इसी को ध्यान में रखते हुए हमारी संस्था और आचार्य रामाश्रय सत्संग मथुरा के संयुक्त तत्वाधान में खाद्य पैकेट को तैयार किया गया है. जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, मसाला, तेल, साबुन, बिस्किट आदि दिया जा रहा है. यह पैकेट जिला प्रशासन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जाएगा. ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें खाने-पीने की समस्या ना हो.