गयाः विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में स्थित पवित्र वृक्ष की स्वास्थ्य जांच की गई. यह जांच नियमित रूप से की जाती है. देहरादून से आये एफआरआई के वैज्ञानिक डॉ. अमित पांडे और संतन भर्तवाल ने मिलकर बोधिवृक्ष की जांच की.
'पेड़ है पूरी तरह से स्वस्थ'
काफी देर तक जांच करने के बाद डॉ. अमित पांडे ने बताया कि बोधिवृक्ष पूरी तरह से स्वस्थ है. पत्ती भी हरी-भरी है और शाखा भी स्वस्थ हैं. जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया है जिससे कहा जा सके कि पेड़ अस्वस्थ है. वर्षा के समय कई तरह के रोग उत्पन्न होते हैं, इसलिए पेड़ को चौपटिया पेस्ट से लेपित किया गया है.
सालों से होती आ रही है जांच
गौरतलब है कि बोधिवृक्ष की स्वास्थ्य जांच विगत कई सालों से इन्हीं टीम की ओर से की जाती रही है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पेड़ अभी स्वस्थ है, लेकिन समय-समय पर आगे भी इसकी जांच होती रहेगी.