गयाः जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा थाना क्षेत्र में पीएनबी के ग्राहक सेवा केंद्र से अपराधियों ने डेढ़ लाख रुपये की लूट लिए. घटना बिकुआ कला गांव के पास पीएनबी के सीएसपी शाखा की है. जहां शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे बदमाशों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया.
पुलिस कर रही है छापेमारी
बताया जा रहा है कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश बैंक के अंदर आए और कर्मियों को बंदूक दिखाकर रुपये लेकर चलते बने. कर्मियों ने घटना की सूचना थाने को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इमामगंज, डुमरिया, मैगरा थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तार के लिए इलाके की नाकेबंदी कर छापेमारी कर रही है.
बैंक के सामानों को किया तितर-बितर
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक प्रेम कुमार ने बताया कि चार बदमाश बैंक के अंदर आए और पैसे छीनने लगे. साथ ही बिजली के तार को भी जहां-तहां से काट दिया. उन्होंने सामानों को तितर-बितर कर दिया. उन्होंने बताया कि दो बदमाश बैंक के बाहर पहले से ही घात लगाए खड़े थे. जैसे ही बदमाश पैसे लेकर बैंक से बाहर निकले वह सभी बाइक पर बैठकर चंदरिया की ओर फरार हो गए.