गयाः शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है. ताजा मामले में चोरों ने एक साथ तीन घरों को अपना निशाना बनाया है. चोरों ने लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ेंः गया में बदमाशों ने उड़ाये 18 लाख के सोने-चांदी, CCTV में दिखी बुर्के वाली संदिग्ध महिला
खिड़की काटकर कमरे में घुसे चोर
घटना शहर के चंदौती थाना क्षेत्र के वैद्य प्रदीप नारायण नगर की है. जहां लोजपा के पूर्व उपाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार के मकान में रहने वाले एक बैंक कर्मी प्रदीप कुमार के कमरे में चोर ग्रिल काटकर घुस गये. वहां से डेढ़ लाख रुपये नकदी सहित लगभग चार लाख की संपत्ति लेकर फरार हो गये. पुलिस चोरी की सूचना पर घटनास्थल पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रुपये की चांदी चोरी, घटना CCTV में कैद
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद
चोरी की घटना पास के एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में दिख रहा है कि चोरों के एक बड़े समूह ने इस वारदात को अंजाम दिया. इसमें करीब 18 चोर शामिल थे. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
बता दें कि 1 महीने पहले भी चंदौती थाना क्षेत्र में चंदौती मोड़ के पास के एक साथ 20 से 22 चोरों के द्वारा 2 आभूषण दुकान सहित 4 दुकानों का निशाना बनाया था. पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं हो पाने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है.