ETV Bharat / state

गया शहर में चोरी की घटना हुई आम, सांसद ने कहा- बिहार पुलिस है निष्क्रिय - गया पुलिस

गया सांसद विजय मांझी चोरी हुए थोक दवा मंडी और थोक खाद्य साम्रगी के दुकानों में दौरा किया है. इस दौरान गया सांसद ने कहा कि गया शहर में पुलिस निष्क्रिय है. जिसके कारण घटना घट रही है.

निरीक्षण
निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 9:53 PM IST

गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया शहर में चोरी की घटना आम होगी है. पिछले दो महीने में चोरों का आतंक से शहर के दुकानदार खौफ में है. आज गया सांसद विजय मांझी चोरी हुए थोक दवा मंडी और थोक खाद्य साम्रगी के दुकानों में दौरा किया है. इस दौरान गया सांसद ने कहा कि गया शहर में पुलिस निष्क्रिय है. जिसके कारण घटना घट रही है.

थाने से महज दूरी पर होती है चोरी
दरअसल, गया शहर में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एक महीने पहले तीन थानों से महज एक किलोमीटर के दूरी पर 17 चोरों ने बेखौफ होकर दो ज्वेलर्स दुकान में चोरी किया है. वहीं, दवा मंडी में दो दुकानों में दस लाख से अधिक रुपये की चोरी एक रात में की गई.

पढ़ेंः गया: सिवाल वाला रोड में दो दवा दुकानों से 7 लाख रुपये की चोरी

दुकानदार और व्यापारी भय में
हद तो तब हो गया कोतवाली थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ होकर चोरों ने तीन दर्जन तालों को तोड़कर थोक खाद्य साम्रगी दुकानों में लाखों की चोरी किया गया है. गया शहर में चोरी की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है.

पढ़ेंः गया: शटर काटकर दुकान से 10 लाख की मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

गया सांसद ने कहा- बिहार पुलिस निष्क्रिय
आज गया के सांसद विजय मांझी ने थोक दवा मंडी(टिकारी) और थोक खाद्य साम्रगी दुकानों में दौरा किया. उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. गया के सांसद ने कहा कि "गया शहर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है, इसमें पुलिस की निष्क्रियता है. चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है."

gaya
सांसन ने कहा - बिहार पुलिस निष्क्रिय है.

इन दुकानदारों को आश्वस्त किया हूं कि भयमुक्त होकर अपना व्यापार कीजिये. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द-जल्द चोर की गिरफ्तारी की जाए.

गया: बिहार की धार्मिक नगरी गया शहर में चोरी की घटना आम होगी है. पिछले दो महीने में चोरों का आतंक से शहर के दुकानदार खौफ में है. आज गया सांसद विजय मांझी चोरी हुए थोक दवा मंडी और थोक खाद्य साम्रगी के दुकानों में दौरा किया है. इस दौरान गया सांसद ने कहा कि गया शहर में पुलिस निष्क्रिय है. जिसके कारण घटना घट रही है.

थाने से महज दूरी पर होती है चोरी
दरअसल, गया शहर में चोरी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. एक महीने पहले तीन थानों से महज एक किलोमीटर के दूरी पर 17 चोरों ने बेखौफ होकर दो ज्वेलर्स दुकान में चोरी किया है. वहीं, दवा मंडी में दो दुकानों में दस लाख से अधिक रुपये की चोरी एक रात में की गई.

पढ़ेंः गया: सिवाल वाला रोड में दो दवा दुकानों से 7 लाख रुपये की चोरी

दुकानदार और व्यापारी भय में
हद तो तब हो गया कोतवाली थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर बेखौफ होकर चोरों ने तीन दर्जन तालों को तोड़कर थोक खाद्य साम्रगी दुकानों में लाखों की चोरी किया गया है. गया शहर में चोरी की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए दुकानदारों और व्यापारियों में भय का माहौल है.

पढ़ेंः गया: शटर काटकर दुकान से 10 लाख की मोबाइल चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

गया सांसद ने कहा- बिहार पुलिस निष्क्रिय
आज गया के सांसद विजय मांझी ने थोक दवा मंडी(टिकारी) और थोक खाद्य साम्रगी दुकानों में दौरा किया. उन्होंने पीड़ित दुकानदार से मिलकर न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया. गया के सांसद ने कहा कि "गया शहर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गयी है, इसमें पुलिस की निष्क्रियता है. चोरी की घटना को लेकर दुकानदारों में भय का माहौल बना हुआ है."

gaya
सांसन ने कहा - बिहार पुलिस निष्क्रिय है.

इन दुकानदारों को आश्वस्त किया हूं कि भयमुक्त होकर अपना व्यापार कीजिये. वहीं कोतवाली थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि जल्द-जल्द चोर की गिरफ्तारी की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.