ETV Bharat / state

गया: राजद विधायक ने खुद संभाला मोर्चा, करा रहे बोधगया में सेनेटाइजेशन

बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने शहर की सड़कों और मोहल्लों को सेनेटाइज करने का काम शुरु करवाया है. रविवार को उन्होने अपने स्तर से सेनेटाइजर वाहन को रवाना किया.

author img

By

Published : Jul 26, 2020, 7:02 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:09 PM IST

Gaya
Gaya

गया: बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने शहर की सड़कों और मोहल्लों को सेनेटाइज करने का काम शुरू करवाया है. रविवार को उन्होंने अपने स्तर से सेनेटाइजर वाहन को रवाना किया. ये वाहन बोधगया की सड़कों, विभिन्न गलियों, मोहल्लों और आसपास के क्षेत्रों को रोजाना सेनेटाइज करेगा. इस दौरान उनके कई समर्थक मजदूर रहे.

राजग विधायक कर रहे सेनेटाइजेशन
राजग विधायक कर रहे सेनेटाइजेशन

5 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नहीं किया सेनेटाइजेशन
इस संबंध में राजद विधायक ने बताया कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. इसकी अपनी एक अलग पहचान है. प्रशासन द्वारा अब तक 16 हजार से भी ज्यादा विदेशी प्रवासियों को बोधगया विशेष विमान से लाया जा चुका है और उन्हें विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में रखा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हमें क्वारंटीन सेंटर से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन क्वारंटीन सेन्टर बनाने के बाद प्रशासन को बोधगया की सड़कों और मोहल्लों को भी सेनेटाइज करना चाहिए था. लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद बार-बार निवेदन करने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा सेनेटाइज करने की व्यवस्था नहीं की गई.

देखें रिपोर्ट

बोधगया वासियों की सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता
उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व कोरोना से 2 लोगो की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब हमने यह निर्णय लिया कि बोधगया वासियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए हमने अपने स्तर से सेनेटाइजर वाहन को रवाना किया है. यह बोधगया बाजार के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ला, सड़कों और गांव को सेनेटाइज करेगा. उन्होंने कहा कि बोधगया के लोगों ने हम पर विश्वास कर हमें आगे बढ़ाया है. उनकी सुरक्षा के साथ हम कोई समझौता नहीं कर सकते. हर हालत में बोधगया के लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. आने वाले समय में जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक सेनेटाइजर वाहन द्वारा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था जारी रहेगी.

गया: बोधगया के राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने शहर की सड़कों और मोहल्लों को सेनेटाइज करने का काम शुरू करवाया है. रविवार को उन्होंने अपने स्तर से सेनेटाइजर वाहन को रवाना किया. ये वाहन बोधगया की सड़कों, विभिन्न गलियों, मोहल्लों और आसपास के क्षेत्रों को रोजाना सेनेटाइज करेगा. इस दौरान उनके कई समर्थक मजदूर रहे.

राजग विधायक कर रहे सेनेटाइजेशन
राजग विधायक कर रहे सेनेटाइजेशन

5 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन ने नहीं किया सेनेटाइजेशन
इस संबंध में राजद विधायक ने बताया कि बोधगया एक अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल है. इसकी अपनी एक अलग पहचान है. प्रशासन द्वारा अब तक 16 हजार से भी ज्यादा विदेशी प्रवासियों को बोधगया विशेष विमान से लाया जा चुका है और उन्हें विभिन्न क्वारंटीन सेंटर में रखा जा चुका है. उन्होंने कहा कि हमें क्वारंटीन सेंटर से कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन क्वारंटीन सेन्टर बनाने के बाद प्रशासन को बोधगया की सड़कों और मोहल्लों को भी सेनेटाइज करना चाहिए था. लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद बार-बार निवेदन करने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा सेनेटाइज करने की व्यवस्था नहीं की गई.

देखें रिपोर्ट

बोधगया वासियों की सुरक्षा के साथ नहीं होगा कोई समझौता
उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व कोरोना से 2 लोगो की मौत हो चुकी है. जिसके बाद अब हमने यह निर्णय लिया कि बोधगया वासियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. इसके लिए हमने अपने स्तर से सेनेटाइजर वाहन को रवाना किया है. यह बोधगया बाजार के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मोहल्ला, सड़कों और गांव को सेनेटाइज करेगा. उन्होंने कहा कि बोधगया के लोगों ने हम पर विश्वास कर हमें आगे बढ़ाया है. उनकी सुरक्षा के साथ हम कोई समझौता नहीं कर सकते. हर हालत में बोधगया के लोगों की सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा. आने वाले समय में जब तक कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हो जाता, तब तक सेनेटाइजर वाहन द्वारा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था जारी रहेगी.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.