ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बनाया बेरोजगारी का केंद्र

author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:26 PM IST

गया में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की तादात बढ़ी है. डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का केन्द्र बना दिया है.

gaya
तेजस्वी यादव

गया: पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बेलागंज के पड़ाव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 15 से चल रही डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का केन्द्र बना दिया है. वर्तमान सरकार ने मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया है.

15 साल में नहीं हुआ विकास
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 वर्षों में एक भी कल-कारखाना बिहार में नहीं लगा, सिर्फ एक बार भरोसा कर एक मौका दीजिए. पांच साल में बिहार को बदल कर रख देंगे. तेजस्वी बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी सतीश दास और गया शहरी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे.

gaya
तेजस्वी यादव की सभा

जनता को ठगने का काम
चुनावी सभा में बड़ी संख्या में जदयू से नाराज होकर पार्टी छोड़कर निकले नेता और कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के सामने राजद का दामन थामा. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग धोखे में नहीं आएं. डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम किया है.

भ्रष्टाचार का बोलबाला
शिक्षा, स्वास्थ्य सब चौपट है. प्रदेश में बेरोजगारों की तादात बढ़ी है. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में डूबी है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने जाने पर पैसा लगता है. अंचल में दाखिल-खारिज कराने जाने पर पैसा लगता है. जिला से पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. जो 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सका. वो पांच सालों में क्या कर लेगा.

दस लाख बेरोजगारों को रोजगार
अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो, पहला कैबिनेट की बैठक में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. नौकरी का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. परीक्षा देने के लिए केन्द्र तक का किराया सरकार देगी. वृद्ध जनों का पेंसन्न 400 से बढ़ाकर एक हजार कर दिया जाएगा.

gaya
सभा में मौजूद लोग

जीविका का मानदेय निर्धारित
आंगनबाड़ी, आशा, जीविका का मानदेय निर्धारित कर नियमित कर दिया जायेगा. बिजली बिल आधे दर पर दिया जायेगा. मेरी बातों पर भरोसा करें. क्योंकि मेरा डीएनए शुद्ध है. उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि लोग कहते हैं कि लालटेन का युग नहीं है. तो भाई अब तीर का भी युग कहां रह गया.

लालटेन का प्रकाश लाना जरूरी
अब तो मिसाइल का जमाना आ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील की है कि बेरोजगारी और गरीबी मिटाना है तो बिहार में लालटेन का प्रकाश लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जदयू से नहीं भाजपा से है. हम सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चले हैं और चलेंगे. हमें अगड़ी पिछड़ी, दलित महादलित, हिन्दू मुसलमान की राजनीति करने नहीं आता.

बेलागंज में स्टेडियम का निर्माण
सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार बिथो-बियर बांध का निर्माण, बेलागंज में केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण, विद्युत ग्रिड का नवीनीकरण और बेलागंज में स्टेडियम का निर्माण हमारी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि अगर इस बार हम अपने वादा को पूरा नहीं किया तो, राजनीति से संन्यास ले लेंगे. नेता प्रतिपक्ष को देखने के लिए जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महिलाओं और युवाओं की संख्या अधिक दिखी.

गया: पूर्व डिप्टी सीएम सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने बेलागंज के पड़ाव मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 15 से चल रही डबल इंजन की सरकार ने बिहार को बेरोजगारी का केन्द्र बना दिया है. वर्तमान सरकार ने मजदूरों, किसानों और बेरोजगारों को ठगने के सिवाय कुछ नहीं किया है.

15 साल में नहीं हुआ विकास
तेजस्वी यादव ने कहा कि 15 वर्षों में एक भी कल-कारखाना बिहार में नहीं लगा, सिर्फ एक बार भरोसा कर एक मौका दीजिए. पांच साल में बिहार को बदल कर रख देंगे. तेजस्वी बेलागंज विधानसभा से राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव, जहानाबाद के मखदुमपुर विधानसभा से राजद प्रत्याशी सतीश दास और गया शहरी क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे.

gaya
तेजस्वी यादव की सभा

जनता को ठगने का काम
चुनावी सभा में बड़ी संख्या में जदयू से नाराज होकर पार्टी छोड़कर निकले नेता और कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष के सामने राजद का दामन थामा. तेजस्वी यादव ने कहा कि आप लोग धोखे में नहीं आएं. डबल इंजन की सरकार ने सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता को ठगने का काम किया है.

भ्रष्टाचार का बोलबाला
शिक्षा, स्वास्थ्य सब चौपट है. प्रदेश में बेरोजगारों की तादात बढ़ी है. पूरा सिस्टम भ्रष्टाचार में डूबी है. थाने में प्राथमिकी दर्ज करने जाने पर पैसा लगता है. अंचल में दाखिल-खारिज कराने जाने पर पैसा लगता है. जिला से पंचायत स्तर तक भ्रष्टाचार का बोलबाला हो गया है. जो 15 सालों में प्रदेश के लिए कुछ नहीं कर सका. वो पांच सालों में क्या कर लेगा.

दस लाख बेरोजगारों को रोजगार
अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो, पहला कैबिनेट की बैठक में दस लाख बेरोजगारों को रोजगार दिया जायेगा. नौकरी का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. परीक्षा देने के लिए केन्द्र तक का किराया सरकार देगी. वृद्ध जनों का पेंसन्न 400 से बढ़ाकर एक हजार कर दिया जाएगा.

gaya
सभा में मौजूद लोग

जीविका का मानदेय निर्धारित
आंगनबाड़ी, आशा, जीविका का मानदेय निर्धारित कर नियमित कर दिया जायेगा. बिजली बिल आधे दर पर दिया जायेगा. मेरी बातों पर भरोसा करें. क्योंकि मेरा डीएनए शुद्ध है. उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद के अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि लोग कहते हैं कि लालटेन का युग नहीं है. तो भाई अब तीर का भी युग कहां रह गया.

लालटेन का प्रकाश लाना जरूरी
अब तो मिसाइल का जमाना आ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने लोगों से अपील की है कि बेरोजगारी और गरीबी मिटाना है तो बिहार में लालटेन का प्रकाश लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई जदयू से नहीं भाजपा से है. हम सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चले हैं और चलेंगे. हमें अगड़ी पिछड़ी, दलित महादलित, हिन्दू मुसलमान की राजनीति करने नहीं आता.

बेलागंज में स्टेडियम का निर्माण
सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक सह राजद प्रत्याशी डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि इस बार बिथो-बियर बांध का निर्माण, बेलागंज में केन्द्रीय विद्यालय का निर्माण, विद्युत ग्रिड का नवीनीकरण और बेलागंज में स्टेडियम का निर्माण हमारी प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा कि अगर इस बार हम अपने वादा को पूरा नहीं किया तो, राजनीति से संन्यास ले लेंगे. नेता प्रतिपक्ष को देखने के लिए जनता का जनसैलाब उमड़ पड़ा. महिलाओं और युवाओं की संख्या अधिक दिखी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.