ETV Bharat / state

CAA के विरोध में RJD विधायकों का ऐलान- करेंगे CM नीतीश की समीक्षा बैठक का बहिष्कार - rjd boycotted review meeting of cm nitish kumar

आरजेडी विधायक ने कहा कि देश को आजाद कराने में जितनी भागीदारी हिंदुओं की है, उतनी ही मुस्लिमों की है. इसके चलते भारतीय संविधान को आघात पहुंचाने, देश की एकता और अखंडता को बांटने वाले, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने पर उतारू हैं.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:29 PM IST

गया: दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे सीएम नीतीश गुरुवार को जिले के सभी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक का आरजेडी ने बहिष्कार कर दिया है. इस बाबत बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि हमारी पार्टी के सभी विधायकों ने सीएम नीतीश की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह नागरिकता संशोधन अधिनियम बताया है.

आईएमआई हॉल में आयोजित होने वाली सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक का बहिष्कार करते हुए आरजेडी एमएलए सर्वजीत कुमार ने कहा कि हम सीएए का विरोध करते हैं. इसके चलते हम उस पार्टी का भी विरोध करते हैं, जो इस कानून का समर्थन करती है. बैठक के बहिष्कार को लेकर आरजेडी के तमाम विधायकों ने बैठक कर ये निर्णय लिया है.

कुमार सर्वजीत, आरजेडी विधायक

सभी बैठकों का बहिष्कार
आरजेडी विधायक ने कहा कि देश को आजाद कराने में जितनी भागीदारी हिंदुओं की है, उतनी ही मुस्लिमों की है. इसके चलते भारतीय संविधान को आघात पहुंचाने, देश की एकता और अखंडता को बांटने वाले, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने पर उतारू हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा. हमलोग देश को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे. गुरुवार की बैठक में हम उपस्थित नहीं होंगे. जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक नीतीश सरकार की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.

गया: दो दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे सीएम नीतीश गुरुवार को जिले के सभी विधायकों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस समीक्षा बैठक का आरजेडी ने बहिष्कार कर दिया है. इस बाबत बोधगया से आरजेडी विधायक कुमार सर्वजीत ने बताया कि हमारी पार्टी के सभी विधायकों ने सीएम नीतीश की बैठक का बहिष्कार कर दिया है. उन्होंने इसकी वजह नागरिकता संशोधन अधिनियम बताया है.

आईएमआई हॉल में आयोजित होने वाली सीएम नीतीश कुमार की समीक्षा बैठक का बहिष्कार करते हुए आरजेडी एमएलए सर्वजीत कुमार ने कहा कि हम सीएए का विरोध करते हैं. इसके चलते हम उस पार्टी का भी विरोध करते हैं, जो इस कानून का समर्थन करती है. बैठक के बहिष्कार को लेकर आरजेडी के तमाम विधायकों ने बैठक कर ये निर्णय लिया है.

कुमार सर्वजीत, आरजेडी विधायक

सभी बैठकों का बहिष्कार
आरजेडी विधायक ने कहा कि देश को आजाद कराने में जितनी भागीदारी हिंदुओं की है, उतनी ही मुस्लिमों की है. इसके चलते भारतीय संविधान को आघात पहुंचाने, देश की एकता और अखंडता को बांटने वाले, जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने पर उतारू हैं. नागरिकता संशोधन कानून को लेकर हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा. हमलोग देश को किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे. गुरुवार की बैठक में हम उपस्थित नहीं होंगे. जब तक नागरिकता संशोधन कानून वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक नीतीश सरकार की किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे.

Intro:बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजित ने एनआरसी बिल को वापस लेने को कहा।


Body:गया बोधगया राजद विधायक कुमार सर्वजित ने बताया कि गया जिला के सभी राजद विधायक व राजद के तमाम कार्यकर्ताओ ने गया के आईएमआई हॉल में एक बैठक किया वैसे दल मिलकर भारतीये संविधान को आघात पहुचता हो ।व देश की एकता अखण्डता को बाटना चाहता हो। देश की टुकड़े टुकड़े पर उतारू हो ।बैसे पार्टी भाजपा व नीतीश सरकार की समीक्षा बैठक की हमसभी विरोध करते हैं।नीतीश कुमार की सरकार ने एनआरसी बिल को स्वीकार किया है।इसलिए कल की 3 बजे की बैठक में गया में होना है। उस बैठक में शामिल नही होगो।
और हमारी पार्टी इसका विरोध करेगा ।
इस देश जितनी भागीदारी हिन्दू की थी उतनाही भागीदारी मुस्लिम की थी। देश की नारा थी भाई चारा का संदेश था। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस मे है भाई भाई ।जो भाजपा की सरकार इस नारा को मिट्टी में मिला दिया है। हमलोग ने निर्णय लिया है। कि जब तक एनआरसी बिल वापस नही लिया जाता। तबतक हम लोग किसी भी बैठक में नही जाएगे चाहे वह किसी पार्टी की बैठक हो। और एनआरसी का विरोध करते रहेंगे।
हमलोग देश को किसी भी सूरत में टूटने नही देगे।कल की बैठक में हमलोग उपस्थित नही होंगे।
जब जीवन ही नही रहेगा तो जल जीवन हरयाली की किया जरूरत है।
राष्ट्रीय जनता पार्टी के विधायक का प्रमुख मांग ।
1 एनआरसी बिल वापस लिया जाय।
2 गया में कल 3 बजे की समीक्षा बैठक का राजद विधायको ने बहिष्कार किया।
3 एनआरसी बिल जबतक वापस नहीं लिया जायेगा तब तक,
नीतीश ,बीजेपी के किसी भी बैठक में सामिल नही होंगें ।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.