गया: जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर डेढ़ वर्षों से प्लेटफार्म की सीढ़ी के नीचे टिन शेड में रेल थाना चल रहा था. शुक्रवार को रेल थाना को सुसज्जित नए भवन में शिफ्ट किया गया. रेल थाना को नए भवन शिफ्ट किए जाने पर पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है.
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रेल थाना को मिला नया भवन, डेढ़ वर्षों से टिन शेड में चल रहा था काम - गया समाचार
टिन शेड में जब थाना चलता था तो पुलिसकर्मियों को ठंड और बरसात में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अबह वो सारी मुश्किलें खत्म हो गईं हैं.
नंनं
गया: जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर डेढ़ वर्षों से प्लेटफार्म की सीढ़ी के नीचे टिन शेड में रेल थाना चल रहा था. शुक्रवार को रेल थाना को सुसज्जित नए भवन में शिफ्ट किया गया. रेल थाना को नए भवन शिफ्ट किए जाने पर पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर है.
Last Updated : Jun 11, 2020, 3:20 PM IST