गयाः बिहार के गया में ईद पर्व को लेकर बाजार सज गया है. इस बार बाजार में टोपी और अतर (इत्र) की खरीदारी करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़ दुकानों पर ज्यादा देखी जा रही है. ईद के बाजार में सर्वाधिक डिमांड बांग्लादेशी टोपी की है. इसके बाद ओवैसी, इंडोनेशियाई, आजमेरी टोपी की भी बिक्री भी काफी हो रही है. वहीं इत्र की बात करें तो सऊदी ब्रांड का इत्र ज्यादा बिक रहा.
ये भी पढ़ेंः Eid ul Fitar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दी ईद की बधाई, अलविदा जुमा की दी मुबारकबाद
छत्ता मस्जिद की गली में लगता है बड़ा बाजारः ईद पर्व को लेकर गया का सबसे बड़ा बाजार छत्ता मस्जिद की गली में लगता है. इस रोड में खरीददारों की काफी भीड़ उमड़ रही है. सैकड़ों दुकानें ईद को लेकर सजी है. दुकानदारों में काफी उत्साह है, क्योंकि महंगी ब्रांड की टोपियां और इत्र की लोग खरीददारी करने ज्यादा आ रहे हैं, हालांकि इनकी दुकानों पर कम रेंज वाली भी टोपी उपलब्ध है.
बांग्लादेशी टोपी की ज्यादा हो रही डिमांडः छत्ता मस्जिद गली में दुकान लगाए मोहम्मद मनउवर बताते हैं कि इस बार बांग्लादेशी टोपी की ज्यादा डिमांड हो रही है. बांग्लादेशी टोपी मखमली से बनी होती है. एक मूवी में अतुल गाजी की लोगो लगी यह टोपी आई थी. इसके कारण इस बार ज्यादा डिमांड बांग्लादेशी टोपी की ही हो रही है. यह टोपी मखमली होती है. वहीं रेशम के धागे से एंब्रॉयडरी किया जाता है. यह अलग-अलग कलर में उपलब्ध है. बांग्लादेशी टोपी सफेद कलर से लेकर रंगीन कलर में है. बांग्लादेशी टोपी में अतुल गाजी का लोगो भी है, जिसके कारण इसे पसंद किया जा रहा है.
"मखमली अतुल गाजी की लोगो बनी टोपी सिर्फ बांग्लादेश में ही बनती है और वहां काफी प्रचलित है. इसके कारण भी इसकी डिमांड ज्यादा है. बांग्लादेशी टोपी में रेशम के धागे की एंब्रॉयडरी की जाती है. यह काफी सूक्ष्म होती है, ये देखने और पहनने में बहुत प्यारी लगती है, इसलिए इसकी डिमांड ज्यादा है"-मोहम्मद मनउवर, दुकानदार
ओवैसी टोपी की भी डिमांडः मनउवर बताते हैं कि वैसे उनके पास इंडोनेशियाई, ओवैसी आजमेरी टोपी भी है. पिछले बार आईवाईआई लिखी और आजमेरी टोपी ज्यादा बिकी थी. आईवाईआई टोपी किसी मूवी में आई थी. इसी कारण पिछले बार ज्यादा बिकी थी. किंतु इस बार लोग बांग्लादेशी टोपी की ही ज्यादा खरीददारी कर रहे हैं. इसके अलावे ओवैसी इंडोनेशियाई और अजमेरी टोपी की बिक्री हो रही है.
हर साल बदलता है ट्रेंडः दुकानदार मोहम्मद यासीन बताते हैं कि बांग्लादेशी टोपी की डिमांड इस बार ज्यादा हो रही है. उनके पास इंडोनेशियाई, मलेशियाई, आईवाईआई, आजमेरी, ओवैसी टोपी भी है, लेकिन इन टोपी की अपेक्षा सबसे ज्यादा मांग बांग्लादेशी टोपी की ही हो रही है. उनकी दुकान में 30 से लेकर 300 तक की टोपी है. बांग्लादेशी महंगी टोपियां ज्यादा बिक रही है. ये बताते हैं कि मौसम काफी अच्छा है. यहां बाजार बड़ा लगता है और पूरे जिले से खरीददार यहां आते हैं.
पाकिस्तानी इत्र नहीं बेच रहे दुकानदारः इस बार सबसे ज्यादा बिक्री सऊदी इत्र की हो रही है. सउदिया ब्रांड की इत्र बाजारों में खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं बाम्बे ब्रांड, दुबई ब्रांड के भी इत्र मार्केट में हैं. महंगे इत्र से बाजार पटा है. 50 से लेकर 1000 रुपये तक के इत्र बाजार में है. दुकानदार बताते हैं कि हमारे द्वारा पाकिस्तानी ब्रांड की इत्र नहीं बेची जा रही है. सिर्फ इंडियन और सऊदिया एवं अन्य देशों के ब्रांड के इस बिक रहे हैं. जो इत्र बिक रहे हैं उसमें अल अफरीन के अलावे अलरोज, व्हाइट आउड, फॉग, व्हाइट लंदन, अतर जाज आदि शामिल हैं.
रमजान में ही शुरू हो जाती है ईद की तैयारीः आपको बता दें कि कल शनिवार को पूरे देश में ईद का पर्व मनाया जाएगा. जिसे लेकर मुस्लमान भाई तैयारी और खरीदारी में जुटे हैं. रमजान के तीस रोजे रखने के बाद अगले ही दिन ईद मनाई जाती है, जिसकी तैयारी रमजान से ही शुरू हो जाती है. लोग नए कपड़े, जुते-चप्पल और ज्वेलरी से लेकर बेड शीट और बर्तन तक की खरीदारी करते हैं, ईद का पर्व मुसलमान काफी हर्षो उल्लास के साथ मनाते हैं, इस पर्व पर लोग एक दूसरे को सेंवई खिलाकर मुबारकबाद देते हैं और गले मिलते हैं.