गया: बिहार विधानसभा चुनाव में नतीजे आ चुके है. जिसमें दो विधानसभा की जनता 1990 से एक ही विधायक को चुन रही है. गया टाउन विधानसभा से आठवीं बार बीजेपी प्रत्याशी प्रेम कुमार जीत हासिल किया. वही बेलागंज विधानसभा से आरजरेडी प्रत्याशी सुरेंद्र यादव ने भी आठवीं बार जीत हासिल किया है.
बीजेपी के प्रेम कुमार जीता 8 वीं बार चुनाव
दरअसल, गया टाउन और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गणित और समीकरण हर चुनाव धड़े के धड़े रह जाते है. इस बार विधानसभा चुनाव में गया टाउन विधानसभा क्षेत्र से प्रेम कुमार को शिकस्त देने के लिए महागठबंधन ने गया नगर निगम के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाया. हालांकि इन्होंने टक्कर तो दिया है, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके. प्रेम कुमार पहली बार 1990 में यहां से चुनाव जीते थे. उसके बाद उन्होंने कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा. कांग्रेस ने इस सीट पर आखरी बार 1985 में जीती थी. उसके बाद से ही एक जीत के लिए कांग्रेस लालायित है.
आरेजेडी के सुरेंद्र यादव ने जीता 8 वीं बार
वहीं, बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी सुरेंद्र यादव को शिकस्त देने के लिए एनडीए टिकारी विधायक सह युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा को मैदान में उतारा था. अभय कुशवाहा के आने से भी सुरेंद्र यादव की जीत और आकंड़ा का कारवां को रोक नहीं सका. राजद की सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जेडीयू के अभय कुमार सिन्हा को 25 हजार मतों से पराजित किया. बेलागंज सीट से आरजेडी के सुरेंद्र प्रसाद यादव 1990 से ही इस सीट से जीतते आ रहे हैं. इसी बीच वो जहानाबाद के सांसद भी चुने गए थे.