ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की मुहिम लाई रंग, कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने लोगों की बीच बांटा गमछा - कृषि मंत्री प्रेम कुमार

ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार में गमछा रखना एक आम परंपरा है. लोग सालो से इसका प्रयोग करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के गमछा चैलेंज को युवाओं ने भी एक्सेप्ट किया है. लोग मास्क के जगह गमछा का खूब प्रयोग कर रहे हैं.

कृषि मंत्री प्रेम कुमार
कृषि मंत्री प्रेम कुमार
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 10:24 PM IST

गया: कोरोना वायरस के भय के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों गमछा चैलेंज का काफी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है. दरअसल, पीएम मोदी ने मास्क नहीं होने पर लोगों से गमछा लगाने की बात कही थी. गमछा चैंलेज को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने चैलेंज को एक्सेपट करते हुए खुद भी गमछा धारण किया और सैकड़ों लोगों में गमछा का वितरण करवाया.

'गमछा चैलेज को युवाओं ने किया एक्सेप्ट'
कोरोना के बीच गमछा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गमछा का वितरण किया. बता दें कि गमछा चैलेंज को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता के साथ दिखाया था. ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार में गमछा रखना एक आम परंपरा है. लोग सालो से इसका प्रयोग करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के गमछा चैलेज को युवाओं ने भी एक्सेप्ट किया है. लोग मास्क के जगह गमछा का खूब प्रयोग कर रहे हैं. गमछा चैलेंज के तहत ही हमनेसेकड़ो लोगों के बीच गमछा और साबुन का वितरण किया है. मैं खुद गमछा लगाकर चल रहा हूं.

गमछा का वितरण करते हुए मंत्री प्रेम कुमार
गमछा का वितरण करते हुए मंत्री प्रेम कुमार

पीएम के इस गमछा मुहिम को न केवल भाजपा और समर्थक बल्कि विपक्षी पार्टी के लोग भी गमछा चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं. इसके तहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वजीरगंज विधायक अवेधश कुमार सिंह ने भी 10 हजार गमछा की खरीददारी की है. पीएम के अपील के बाद पूर्क मंत्री भी लोगो के बीच गमछा बांट रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गमछा के प्रयोग पर पीएम मोदी ने दिया था बल
बता दें कि पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे है. इस वायरस के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर शनिवार को पीएम ने देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श किया. इस दौरान खास यह रहा कि पीएम भी गमछा लगाए नजर आए. इस समय पूरा भारत कोरोना कहर के कोप से अपने-अपने घरों में कैद है. अब इसे संयोग कहे या प्रयोग पीएम ने पहले देश के लोगों से पहले कोरोना कमांडोज के ताली-थाली बजाने की अपील की. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों की लाइट को बंद कर दीये जलाने की अपील की थी. पीएम के इस अभीयान को जनता का भरपूर समर्थन मिला था. अब पीएम मोदी ने मास्क नहीं रहने पर लोगों से गमछा प्रयोग करने की अपील की. पीएम के अपील के बाद शहर से लेकर गांव तक सभी लोग गमछा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

गया: कोरोना वायरस के भय के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों गमछा चैलेंज का काफी तेजी से लोगों के बीच लोकप्रिय हुआ है. दरअसल, पीएम मोदी ने मास्क नहीं होने पर लोगों से गमछा लगाने की बात कही थी. गमछा चैंलेज को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता से दिखाया था. इस खबर के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने चैलेंज को एक्सेपट करते हुए खुद भी गमछा धारण किया और सैकड़ों लोगों में गमछा का वितरण करवाया.

'गमछा चैलेज को युवाओं ने किया एक्सेप्ट'
कोरोना के बीच गमछा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस मामले पर बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गमछा का वितरण किया. बता दें कि गमछा चैलेंज को ईटीवी भारत ने काफी प्रमुखता के साथ दिखाया था. ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री प्रेम कुमार ने कहा बिहार में गमछा रखना एक आम परंपरा है. लोग सालो से इसका प्रयोग करते आ रहे हैं. प्रधानमंत्री के गमछा चैलेज को युवाओं ने भी एक्सेप्ट किया है. लोग मास्क के जगह गमछा का खूब प्रयोग कर रहे हैं. गमछा चैलेंज के तहत ही हमनेसेकड़ो लोगों के बीच गमछा और साबुन का वितरण किया है. मैं खुद गमछा लगाकर चल रहा हूं.

गमछा का वितरण करते हुए मंत्री प्रेम कुमार
गमछा का वितरण करते हुए मंत्री प्रेम कुमार

पीएम के इस गमछा मुहिम को न केवल भाजपा और समर्थक बल्कि विपक्षी पार्टी के लोग भी गमछा चैलेंज को एक्सेप्ट कर रहे हैं. इसके तहत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह वजीरगंज विधायक अवेधश कुमार सिंह ने भी 10 हजार गमछा की खरीददारी की है. पीएम के अपील के बाद पूर्क मंत्री भी लोगो के बीच गमछा बांट रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

गमछा के प्रयोग पर पीएम मोदी ने दिया था बल
बता दें कि पूरे भारत में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ रहे है. इस वायरस के चेन को तोड़ने के लिए पूरे देश लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने को लेकर शनिवार को पीएम ने देश के सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श किया. इस दौरान खास यह रहा कि पीएम भी गमछा लगाए नजर आए. इस समय पूरा भारत कोरोना कहर के कोप से अपने-अपने घरों में कैद है. अब इसे संयोग कहे या प्रयोग पीएम ने पहले देश के लोगों से पहले कोरोना कमांडोज के ताली-थाली बजाने की अपील की. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपने-अपने घरों की लाइट को बंद कर दीये जलाने की अपील की थी. पीएम के इस अभीयान को जनता का भरपूर समर्थन मिला था. अब पीएम मोदी ने मास्क नहीं रहने पर लोगों से गमछा प्रयोग करने की अपील की. पीएम के अपील के बाद शहर से लेकर गांव तक सभी लोग गमछा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.