ETV Bharat / state

'दहेज के लिए मेरे सास-ससुर ने मुझे जला दिया'.. झुलसी गर्भवती महिला ने दर्ज कराया बयान - ETV Bharat News

गया में एक गर्भवती नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने आग लगाकर जान से मारने (woman burnt in gaya) की कोशिश की. पीड़िता गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है. वहीं आरोपी ससुराल वाले घर से फरार हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 9:36 PM IST

गयाः बिहार के गया में गर्भवती नव विवाहिता को केरोसिन डालकर ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश (Pregnant woman injured by burning in Gaya) की. अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज को लेकर गर्भवती नवविवाहिता को ससुराल वालों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई है. यह घटना जिले के बांकेबाजार थाना अंतर्गत रोड़ीडीह गांव की है. इस घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गया में एक अदद बाइक के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलाया



महिला की स्थिति चिंताजनकः गर्भवती नवविवाहिता गंभीर हालत में गया के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और इसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस संबंध में मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दिए फर्द बयान में नीतू कुमारी ने ससुर आशीष प्रसाद, पति आशुतोष कुमार और सास को आरोपी बनाया है. नवविवाहिता नीतू कुमारी के अनुसार मायके से दहेज नहीं लाने पर उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने आग लगा दिया. वह बचाने की गुहार लगाती रही. इधर-उधर दौड़ती रही, किंतु कोई बचाने को नहीं आया. इस तरह उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से जल गया है.

इसी साल जून महीने में हुई थी शादीः इस घटना के संबंध में नवविवाहिता के पिता अनिल कुमार अनल ने बताया कि वह गुरुआ थाना के पिपराही गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह जून 2022 में बांकेबाजार थाना के रोड़ीडीह गांव के आशुतोष कुमार पिता आशीष प्रसाद के साथ की थी. शादी के बाद से ही हमारी पुत्री नीतू कुमारी को ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे.

दहेज नहीं लाने पर जान मारने की देते थे धमकीः पिता ने कहा कि ससुराल वाले बेटी को अक्सर मायके से पैसे लाकर देने को कहते थे, नहीं तो जान से मार देने की धमकी देते थे. शादी के कुछ दिन बाद से ही लगातार प्रताड़ित किए जाने का सिलसिला नहीं थमा तो इससे भयभीत होकर हम लोगों ने बीते दिन ही 25 हजार कर्ज लेकर रोड़ीडीह भेजा. इसके बावजूद और रुपए लाने की मांग को लेकर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया. इस क्रम में और रुपए नहीं लाने पर मेरी पुत्री नीतू कुमारी को बीते 17 दिसंबर को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.


"दहेज नहीं लाने पर मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने आग लगा दिया. मैं बचने की के लिए इधर-उधर भागी, लेकिन कोई मुझे बचाने के लिए नहीं आया. मुझे अक्सर सुसराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे" - नीतू कुमारी, पीड़िता

गयाः बिहार के गया में गर्भवती नव विवाहिता को केरोसिन डालकर ससुराल वालों ने जलाकर मारने की कोशिश (Pregnant woman injured by burning in Gaya) की. अब वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. महिला के मायके वालों का आरोप है कि दहेज को लेकर गर्भवती नवविवाहिता को ससुराल वालों ने जिंदा जलाने का प्रयास किया. इस घटना में वह बुरी तरह से झुलस गई है. यह घटना जिले के बांकेबाजार थाना अंतर्गत रोड़ीडीह गांव की है. इस घटना के बाद ससुराल वाले फरार हो गए हैं.

ये भी पढ़ेंः गया में एक अदद बाइक के लिए नवविवाहिता को जिंदा जलाया



महिला की स्थिति चिंताजनकः गर्भवती नवविवाहिता गंभीर हालत में गया के एक निजी अस्पताल में भर्ती है और इसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. इस संबंध में मगध मेडिकल थाना की पुलिस को दिए फर्द बयान में नीतू कुमारी ने ससुर आशीष प्रसाद, पति आशुतोष कुमार और सास को आरोपी बनाया है. नवविवाहिता नीतू कुमारी के अनुसार मायके से दहेज नहीं लाने पर उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने आग लगा दिया. वह बचाने की गुहार लगाती रही. इधर-उधर दौड़ती रही, किंतु कोई बचाने को नहीं आया. इस तरह उसके शरीर का काफी हिस्सा बुरी तरह से जल गया है.

इसी साल जून महीने में हुई थी शादीः इस घटना के संबंध में नवविवाहिता के पिता अनिल कुमार अनल ने बताया कि वह गुरुआ थाना के पिपराही गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह जून 2022 में बांकेबाजार थाना के रोड़ीडीह गांव के आशुतोष कुमार पिता आशीष प्रसाद के साथ की थी. शादी के बाद से ही हमारी पुत्री नीतू कुमारी को ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे.

दहेज नहीं लाने पर जान मारने की देते थे धमकीः पिता ने कहा कि ससुराल वाले बेटी को अक्सर मायके से पैसे लाकर देने को कहते थे, नहीं तो जान से मार देने की धमकी देते थे. शादी के कुछ दिन बाद से ही लगातार प्रताड़ित किए जाने का सिलसिला नहीं थमा तो इससे भयभीत होकर हम लोगों ने बीते दिन ही 25 हजार कर्ज लेकर रोड़ीडीह भेजा. इसके बावजूद और रुपए लाने की मांग को लेकर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया. इस क्रम में और रुपए नहीं लाने पर मेरी पुत्री नीतू कुमारी को बीते 17 दिसंबर को मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी.


"दहेज नहीं लाने पर मेरे शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर ससुराल वालों ने आग लगा दिया. मैं बचने की के लिए इधर-उधर भागी, लेकिन कोई मुझे बचाने के लिए नहीं आया. मुझे अक्सर सुसराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे" - नीतू कुमारी, पीड़िता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.