गया: सलैया बाजार में फरार आरोपी को गिरफ्तार करने गए थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों पर आरोपी के परिजनों ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया. हमले में थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
इमामगंज की है घटना
बता दें कि सुहैल सलैया गांव में एक जमीन विवाद का मामला कोर्ट में चल रहा है. उसी मामले में जगदीश भारती सहित आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हुआ था. आरोपियों में कुछ को पकड़ने और कुछ को जमानत के लिए नोटिस देने थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी इमामगंज गए थे. तभी पुलिस पर ग्रामीणों ने लाठी, पत्थर और डंडे से हमला बोल दिया.
थानाध्यक्ष सहित दो पुलिसकर्मी घायल
इमामगंज डीएसपी अजित कुमार ने बताया सुहैल सलैया थानाध्यक्ष फरार आरोपियों के घर गिरफ्तारी के लिए गए थे. इसी क्रम में आरोपियों के परिजनों ने पुलिस टीम पर लाठी, पत्थर और डंडे से हमला कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित दो लोग घायल हो गए. साथ ही उन्होंने बताया कि एक पुलिसकर्मी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बाकी दोनों का इलाज इमामगंज पीएचसी में किया जा रहा है. घटना के बाद सभी वारंटी घर छोड़कर फरार हैं.