गया: मगध विश्वविधालय थाना क्षेत्र के कोशिला गांव में पंकज कुमार पांडे के घर हुई डेढ़ लाख की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने एक नाबालिग चोर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग चोर चोरी का पैसा बच्चों में बांट रहा था. जिसे ग्रामीणों की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
ये भी पढ़ें : गया: डोभी के बजौरा गांव में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, एक महिला की गई जान
चोरी का बनाया प्लान
पुलिस की पूछताछ में आरोपी नाबालिग ने बताया कि मोबाइल खरीदना चाहता था. पैसे नहीं था लिहाजा उसने चोरी का प्लान बनाया. रात के समय में घर में घुस गया और आलमीरा तोड़कर उसमें रखा करीब डेढ़ लाख रूपया चोरी कर लिया. बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि वादी के पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार का 16 वर्षीय पुत्र स्कूल के पास कुछ बच्चों को एक-एक रुपये की नोट बांट रहा है. पूछने पर उसने बताया कि उनके आलमीरा में एक-एक रुपये का नोट काफी समय से रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें : गयाः सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार में कोरोना विस्फोट, फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षाएं स्थगित
ग्रामीणों से पूछताछ के बाद खुलासा
बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने बताया कि ग्रामीणों से पूछताछ कर पुलिस ने युवक की जानकारी जुटाई. इसके उपरांत पूरे मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि मोबाइल खरीदने के लिए उसने चोरी का प्लान बनाया था.