गया: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में 22 अगस्त को बिहार पुलिस के जवान के भाई अमित का अपहरण कर लिया गया था, जिसके बाद अपहरणकर्ताओं ने 3 लाख की फिरौती की मांगा की थी. वहीं, सोमवार को पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मानपुर सिक्स लेन पर 2 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़ की घटना भी घटी है.
एसपी ने दी जानकारी
इस संबंध में सिटी एसपी ने बताया कि बीती 22 अगस्त को लिखित आवेदन के आधार पर अमित कुमार के अपहरण और 3 लाख की फिरौती को लेकर मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 210/ 220 दर्ज की गई थी. जिसके बाद इस मामले में एसएसपी राजीव मिश्रा द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनायी गयी थी, जिस में मुफस्सिल थानाध्यक्ष, तकनीकी शाखा के पुलिसकर्मी शामिल थे.
दोनों अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि आज गुप्त सूचना के आधार पर मानपुर सिक्स लेंन पर घेराबंदी करते हुए अपराधी दिपक कुमार उर्फ शशि राज औऱ मोहम्मद छोटू को पकड़ा गया है, जिनकी तलाशी लेने पर दीपक के पास एक लोडेड पिस्टल और मोहम्मद छोटू के पास से गोली और अन्या सामान बरामद किया गया है, साथ ही पुलिस ने बिहार पुलिस के जवान के भाई को भी सकुशल छुड़ाया लिया है.