ETV Bharat / state

राक्षसराज जैसा है बिहार में जंगलराज का राग अलापने वालों का शासनकाल- पप्पू यादव - पप्पू यादव का सरकार पर हमला

पप्पू यादव ने सरकार और विपक्ष दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार के लोग आपस में लड़ रहे हैं और गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है. जनता नीतीश के जुमलेबाजों से ऊब चुकी है.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:07 AM IST

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है. गुरुवार को टेकारी विधानसभा के कोच प्रखंड के धरहरा गांव में जाप प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने जनसभा की.

इससे पहले जाप सुप्रीमो को सभा स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल सभास्थल जाने के लिए लंबी और चौड़ी नेरा नदी को पार करके जाना था. जिससे पप्पू यादव का चुनावी रथ वहां तक नहीं पहुंच सका. पप्पू यादव अपनी गाड़ी से उतरकर बाइक से खतरनाक नदी को पार कर सभा स्थल पर पहुंचे.

बाइक पर सवार पप्पू यादव
बाइक पर सवार पप्पू यादव

'70 लाख लोगों से मिला हूं'
पप्पू यादव ने ढ़लते शाम में सीधे मंच पर पहुंचते ही अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं बाढ़ और कोरोना काल में 70 लाख लोगों से मिला हूं. मैंने समस्या को देख लिया है और उसका निदान भी जान गया हूं. इसलिए जनता से 30 साल के बदले 3 साल मांग रहा हूं.

चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव
चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव

नीतीश कुमार से उब चुकी है जनता
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 30 सालों से नीतीश कुमार के जुमले बाजों से ऊब चुकी है. नीतीश कुमार के लोग आपस में लड़ रहे हैं. गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है.

30 सालों में गया और टिकारी को पानी नहीं दिया गया. 30 सालों में गरीबी दलदल में चली गई. एनसीआर कहती है कि सबसे ज्यादा बलात्कार, अपराध और बेरोजगारी बिहार में है.

जन सभा के दौरान पप्पू यादव

'वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होगा गया'
पप्पू यादव ने कहा कि गया को दुनिया के लोग देखने आते हैं. मेरी सरकार बनी तो 1 साल के अंदर गया को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कर दूंगा. 3 महीने में मगध क्षेत्र को अपराध मुक्त कर दूंगा. 1 साल के अंदर में हर खेत को पानी पहुंचाने का काम करूंगा यह मेरा संकल्प है. मैं इसे पूरा करके ही रहूंगा.

गयाः बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेताओं का क्षेत्रों में आना शुरू हो गया है. गुरुवार को टेकारी विधानसभा के कोच प्रखंड के धरहरा गांव में जाप प्रत्याशी अजय यादव के पक्ष में पार्टी सुप्रीमो पप्पू यादव ने जनसभा की.

इससे पहले जाप सुप्रीमो को सभा स्थल तक पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. दरअसल सभास्थल जाने के लिए लंबी और चौड़ी नेरा नदी को पार करके जाना था. जिससे पप्पू यादव का चुनावी रथ वहां तक नहीं पहुंच सका. पप्पू यादव अपनी गाड़ी से उतरकर बाइक से खतरनाक नदी को पार कर सभा स्थल पर पहुंचे.

बाइक पर सवार पप्पू यादव
बाइक पर सवार पप्पू यादव

'70 लाख लोगों से मिला हूं'
पप्पू यादव ने ढ़लते शाम में सीधे मंच पर पहुंचते ही अपना भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि मैं बाढ़ और कोरोना काल में 70 लाख लोगों से मिला हूं. मैंने समस्या को देख लिया है और उसका निदान भी जान गया हूं. इसलिए जनता से 30 साल के बदले 3 साल मांग रहा हूं.

चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव
चुनावी सभा को संबोधित करते पप्पू यादव

नीतीश कुमार से उब चुकी है जनता
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार की जनता 30 सालों से नीतीश कुमार के जुमले बाजों से ऊब चुकी है. नीतीश कुमार के लोग आपस में लड़ रहे हैं. गठबंधन का कोई औचित्य नहीं है.

30 सालों में गया और टिकारी को पानी नहीं दिया गया. 30 सालों में गरीबी दलदल में चली गई. एनसीआर कहती है कि सबसे ज्यादा बलात्कार, अपराध और बेरोजगारी बिहार में है.

जन सभा के दौरान पप्पू यादव

'वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल होगा गया'
पप्पू यादव ने कहा कि गया को दुनिया के लोग देखने आते हैं. मेरी सरकार बनी तो 1 साल के अंदर गया को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कर दूंगा. 3 महीने में मगध क्षेत्र को अपराध मुक्त कर दूंगा. 1 साल के अंदर में हर खेत को पानी पहुंचाने का काम करूंगा यह मेरा संकल्प है. मैं इसे पूरा करके ही रहूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.